*एक ही छत के नीचे जुटे राजस्थान के टॉप रियल एस्टेट ग्रुप*

*▶️किशनगढ़ में पहली बार हुआऐतिहासिक प्रॉपर्टी शो का आयोजन*
*▶️तीन दिन चले शो में निवेशकों ने जमकर उठाया फायदा, बिल्डर्स हुए गदगद*

*✍️प्रेम आनन्दकर, अजमेर।*
📱8302612247

प्रेम आनंदकर
*👉रियल एस्टेट के दिग्गजों का तीन दिवसीय महाकुंभ प्रॉपर्टी एक्सपो औद्योगिक नगरी मदनगंज किशनगढ में आयोजित किया गया। संपर्क संस्थान व राजस्थान रियलटर्स के साथ ही एमएस इवेंट एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के तत्वावधान में होटल हैलीमैक्स में किशनगढ़ के इतिहास में पहली बार आयोजित इस एक्सपो में एक ही छत के नीचे राजस्थान के अनेक प्रतिष्ठित बिल्डर्स ने भाग लिया। इस दौरान किशनगढ़, अजमेर सहित उपखंड के अनेक निवेशकों ने प्लॉट विला फ्लेट के साथ ही पुष्कर, अजमेर, किशनगढ़ के अनेक रिसोर्ट में अपना इन्वेस्ट किया व हाथां-हाथ चेक सौंपे। संपर्क संस्थान अध्यक्ष अनिल लढ़ा, राजस्थान रियल्टर्स डायरेक्टर नवीन भूटानी एवं एमएस इवेंट एंड एंटरटेनमेंट कंपनी की डायरेक्टर शबाना खान ने एक्सपो में भाग लेने वाले सभी बिल्डर व डीलर्स का स्मृति चिन्ह भेंट कर और दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रतिष्ठित बिल्डर्स ने इस आयोजन की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजकों ने बिल्डर्स व निवेशक के बीच की कड़ी बनकर एक ही छत के नीचे राजस्थान के प्रमुख बिल्डर्स को लाने का कार्य किया है। सभी ने इस आयोजन पर खुशी जताते हुए अच्छी यादों को संजोकर जाने व आगे भी इस तरह का एक्सपो लगाने का आग्रह आयोजकों से किया।*
*▶️बड़े बिल्डर्स ने लिया भाग◀️*
*इस प्रोपट्री एक्सपो में मंगलम ग्रुप, आर. टेक ग्रुप, रोजीयम कॉलोनाइजर्स, फाइन एसर्स, चोरडिया ग्रुप, वन रियल्टी, समन्वय ग्रुप, न्यू डोर रियल्टर्स, जयपुर रियल्टी, रूफ लाइन आर्किटेक्ट, यूनिवर्सल ग्लोबल, आर्यन लैंडमार्क डेवलपर्स, यदुराज रियल्टी, राजेश एसोसिएट्स, सिद्धा ग्रुप, प्रमेय कॉमर्शियल प्रापर्टीज, रिफाइन आर्किटेक्टस, यूनिवर्सल ग्लोबल, न्यू डोर रियलटर्स के प्रमोटर्स ने भाग लेकर अपने-अपने प्रोजेक्ट्स बखूबी दर्शाए।*
*▶️अपनी तरह का अनोखा प्रोपर्टी एक्सपो◀️*
*मारवाड़ क्षेत्र के क्वालिटी पसंद लोगों के लिए यह अपनी तरह का अनोखा और बेहतरीन प्रापर्टी शो आयोजित किया गया, ताकि हर वर्ग के लोगों को एक ही जगह पर छोटे प्लाट से लेकर ग्रुप हाउसिंग तक, स्टूडियो अपार्टमेंट से लेकर पांच बैडरूम के प्रीमियम ड्यूप्लैक्स बंगलों व अपार्टमेंटस की विशाल रेंज उनके सामने हो और वे अपने अपने बजट व पसंद के अनुसार अपनी-अपनी प्रापर्टी ना सिर्फ पसंद कर पाएं, बल्कि अग्रणी बैंकों तथा प्रोजेक्ट्स की कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही विशेष योजनाओं का भी फायदा उठा सकें।*
*▶️इन लोगों ने की जमकर सराहाना◀️*
*तीन दिवसीय एक्सपो के दौरान किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, नगर परिषद के सभापति दिनेश सिंह राठौड़, पूर्व विधायक सुरेश टांक, कद्दावर कांग्रेस नेता प्रदीप अग्रवाल, दीपक हासानी, समाजसेवी शालिनी शर्मा, संपर्क संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव रेनू शब्द मुखर, प्रकाश राठी, रोजियम ग्रुप के चेयरमैन अर्पित जैन, सेंचुरी ग्रुप के डायरेक्टर गोपाल शर्मा, किशनगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष जसवंत सिंह दारा, एसआरएस ग्रुप के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, किशनगढ़ टेक्सटाइल पार्क के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उद्योगपति ओम तोषनीवाल, सुरेंद्र मेहनोत सहित अनेक रियल एस्टेट के एजेंट व व्यापारी शामिल हुए। इन सभी ने इस आयोजन की जमकर सराहना करते हुए आयोजकों और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।*

*(यदि ब्लॉग पर आप अपनी कोई राय जाहिर करना या मार्गदर्शन देना चाहते हैं, तो मेरे मोबाइल व वाट्सएप्प नंबर-08302612247 पर संपर्क कर सकते हैं। आप मेरे फेसबुक पेज, ’’मेरा संवाद’’ यू ट्यूब चैनल और वाट्सएप्प चैनल से भी जुड़ सकते हैं।)*

error: Content is protected !!