शख्सियत श्री दिलीप पारीक

व्यंग्य चित्रकार श्री दिलीप पारीक एक लंबे अरसे से अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। वे बेहतरीन मंच संचालन भी करते हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर 1964 को डॉ. शिवदयाल पारीक के घर हुआ। उन्होंने एम.ए. व बी.जे.एम.सी. की डिग्रियां हासिल की हैं और पेशे से फार्मास्यूटिकल एक्जीक्यूटिव हैं। वे भारत विकास परिषद की अजमेर इकाई के अध्यक्ष, लायंस क्लब अजमेर यूनिक और लियो क्लब अजमेर के अध्यक्ष रहे। सुर सिंगार संस्था, अजमेर में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। पिछले तीस साल से विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में उनके व्यंग्य चित्र (कार्टून) प्रकाशित हो रहे हैं। वे अजमेर के गिनती के जागरूक व जिंदादिल इंसानों में शुमार हैं। सतत विनोदपूर्ण मिजाज ही उनकी पहचान है।

error: Content is protected !!