राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लाल थदानी के पिछले दिनों कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक तंवर से मिल कर मंत्रणा करने से कांग्रेस नेताओं के मन में कौतुहल पैदा हो रहा है। बताते हैं कि उन्होंने कुछ नेताओं की पोल भी खोली है।
इस बारे में डॉ थदानी का कहना है कि उन्होंने तंवर को अजमेर कांग्रेस के बारे में फीडबैक दिया। न तो उन्हें अजमेर कांग्रेस का अध्यक्ष बनना है और न ही एलएलए का टिकट चाहिए। वे तो सिर्फ यह पूछ कर आए हैं कि बंद कमरे में चंद समर्थकों के साथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाने वाले नेताओं के पास संगठन को मजबूत करने की कोई ठोस रणनीति है या नहीं? क्या वे बुद्धिजीवी वर्ग के साथ लोगों के दिलों को जीत सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जिस को अध्यक्ष बना दिया जाए, मगर जब तक अजमेर उत्तर में किसी सिंधी को टिकट नहीं दिया जाएगा, कांग्रेस यूं ही हारती रहेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ नेता कोरोना काल में एक बोतल सेनेटाइजर और मास्क के लिए जिम्मेदार अधिकारी की जयजयकार में लगे थे। उन्होंने ही उन्हें अन्य सेवा से आईएएस अधिकारी बनने में बाधा डाली।
