मोहम्मद इमरान सिद्दिकी और नूर आलम खान मजबूत दावेदार
यूथ कांग्रेस अजमेर उत्तर विधानसभा के चुनाव में 8 दावेदार मैदान में हैं। चुनाव की तारीख नजदीक होने के कारण चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। हर उम्मीदवार अपनी गणित लगाकर चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए कोशिश करने में लग हुआ हैैै। चुनाव में 295 वोटर अपना अध्यक्ष चुनेंगे। उत्तर विधानसभा में हो रहे चुनावों की खासियत यह है कि जाने या अनजाने में अब इस चुनाव में पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष और इससे भी बड़े स्तर के पदाधिकारी और नेता अपने उम्मीदवार के लिए जोर लगा रहे हैैं। वो इसलिए कि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उनका उम्मीदवार आ गया, तो उनकी कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम खड़ी हो जाएगी। चुनाव 24 या 25 मार्च को होने हैं। मैदान में चार उम्मीदवार मुस्लिम और चार हिन्दू हैं, मगर आठ उम्मीदवारों के मैदान में होने के कारण मुकाबला दिलचस्प और कड़ा हो गया है। चुनाव के नजदीक होने के कारण युवाओं में चुनाव के प्रति जागरूकता आ गई है।
मौजूदा स्थिति में सबसे अधिक मजबूत उम्मीदवार मोहम्मद इमरान सिद्दिकी और नूर आलम खान नजर आ रहे हैं। इमरान सिद्दिकी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उनके दादा ने तो स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया था। 26 साल के इमरान एमएम राजनीति विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं। एनएसयूआई में लंबे समय तक काम किए जाने के बाद वे पिछले चुनाव में उत्तर विधानसभा चुनाव में ही महासचिव चुने गए थे। स्वच्छ छवि और मिलनसार स्वभाव के कारण इनकी युवाओं पर भी अच्छी पकड़ हैै। पार्षद नौरत गुर्जर और युवा नेता सर्वेश पारीक के साथ इमरान लंबे समय तक छात्र राजनीति में रहे र्है। वहीं नूर आलम खान साधन संपन्न परिवार के हैं। इनके पिता अकील खान कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद तक इन दोनों दावेदारों में से ही एक युवा इस सीट तक पहुंच पाएगा। इनके अलावा परवेज, रहीम खान, लक्की, नुकुल खंडेलवाल, संजय सोनी और विशाल चौरसिया भी इस चुनाव में अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं।