दोनो नेताओं मे गठजोड़ के पूर्व में भी लगे हैं आरोप
-तिलक माथुर- केकड़ी। विधानसभा चुनाव नजदीक हो और दो विरोधी दलों के प्रबल दावेदार जब सार्वजनिक स्थल पर किसी बात पर चर्चा करने को मशगूल हों तो वहां उपस्थित लोगों में चर्चा का विषय होना लाजमी है। गुरुवार को यहां गीता भवन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के विधायक कांग्रेस नेता डा. रघु शर्मा व पूर्व प्रधान भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह शक्तावत जब आपस में किसी चर्चा में मशगूल थे, तब उन्हें यह अहसास भी न होगा कि धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद हजारों आंखें उन्हें ताक रही हैं।
एक दूसरे के सामने गत विधानसभा चुनाव लड़ चुके दोनों नेताओं के अंदरूनी दोस्ताना होने की चर्चा तो पहले ही आम थी। इस बारे में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़ सहित कुछ अन्य भाजपाई पहले भी पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत की विधायक डा. शर्मा से सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिह व प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे को शिकायत कर चुके हंै। भाजपा की रिंकू कंवर ने तो यहां तक आरोप जड़ा था कि पूर्व प्रधान शक्तावत ने षडय़ंत्र पूर्वक उन्हें प्रधान पद से बेदखल कराया था वहीं बाद में विधानसभा चुनाव में बागी बनकर उन्हेें पराजित करने में अहम भूमिका निभाई। ऐसी स्थिति में जब चुनाव सर पर हो और दोनों मुख्य विरोधी दल के प्रबल दावेदार किसी सार्वजनिक स्थल पर बात करने मेें मशगूल हो तो आरोपों को पंख लगना कोई बड़ी बात नहीं। निकटतम विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रदेश स्तर पर दोनों दलों के नेताओं में दूरियां बढ़ रही है वहीं यहां दोनों दलों के नेताओं की नजदीकियां इस बात की धोतक है कि अगर दोनों ही नेताओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया तो क्या वे पार्टी की रीति नीति के अनुरूप एक दूसरे के विरोध में खुलकर बोल सकेंगे। क्षेत्र की जनता में इसका क्या संदेश जाएगा इसका अहसास अभी किसी को नहीं है।

उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनाव में डा. रघु शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप मेें चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे वहीं पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप मेे निर्दलीय चुनाव लड़कर चौथे स्थान पर रहे थे। इस बार भी भाजपा की ओर से पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत प्रबल दावेदार माने जा रहे है वहीं कांग्रेस की ओर से डा. रघु शर्मा का यहां से चुनाव लडऩा प्राय: तय माना जा रहा है।