Police is equal to thulla / पुलिस = ठुल्ला

sohanpal singh
sohanpal singh
हंगामा तो होना ही था दिल्ली दरबार के मुखिया के पास अगर दिल्ली के चौकीदारों यानि दिल्ली दरबार की सुरक्षा दिल्ली पुलिस नहीं करेगी तो आखिर कौन करेगा ? खैर सुरक्ष की बात भी अगर छोड़ दी जाय तो भी क्या यह उचित है की दिल्ली दरबार के चौकीदारों की मोटी मोटी पगार दिल्ली की जनता की जेब से ही निकाली जाती लेकिन दिल्ली की पुलिस दिल्ली दरबार के मुखिया के कार्य क्षेत्र में नहीं यानि आदेश नहीं दे सकता दिल्ली दरबार का मुखिया ! अब अगर मुखिया कोई आदेश नहीं दे सकता तो फिर मुखिया किस बात के लिए है ? चूँकि दिल्ली पुलिस दो पाटों के बीच वाली कहावत में फंस कर रह गई यह इस कारण की दिल्ली में दो सरकारें है एक मोदी सरकार दूसरी केजरी सरकार ? दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण मोदी सरकार का है ? देश में दिल्ली सरकार एक विकलांग सरकार है जिसके पास न तो जमींन है और ही सुरक्षा कर्मी की बात तो छोडो जो अधिकारी और कर्मचारी उनके साथ काम करते है उनका तबादला भी बड़ी सरकार के हाथ में ही है ? अब इस दर्द को सहने वाला शख्स पुलिस को ठुल्ला नहीं कहेगा तो मस्जिद का मुल्ला कहेगा अगर गलती से मुल्ला भी कह दिया तो फिर तो पुरे शहर ही नहीं पुट देश में सांप्रदायिक माहोल ही खराब हो जायेगा ?

वैसे भी ठुल्ला शब्द कोई अश्लील शब्द नही है पुलिसवालों को ‘ठुल्ला’ कहने पर चारों तरफ हल्ला मचा हुआ है। जिस ठुल्ला शब्द को लेकर इतना बवाल मचा है क्या आप जानते हैं इसका मतलब क्या होता है। बीआरएफ डिक्शनरी के अनुसार ठुल्ला पुलिस वालों के लिए अशिष्ट शब्द है।

ठुल्ला शब्द देश पूर्वी प्रदेश में ज्यादा सुना जाता है। ठुल्ला का सही उच्चारण ठुला या ठुल्लाह है। ये शब्द कामकाज में ढ़ीले बड़े तोंद वाले पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए प्रयोग किया जाता है। दरअसल इस शब्द की उत्पत्ति पूर्वी भारत में हुई जहां जूट के बने थैले या बोरे को ठुला कहा जाता है। इस लिए फ़ोर्स के लोगो के ं पेट किसी बोरे के सामान फुले हुए हों तो उन्हें ठुल्ला कहने में हर्ज क्या है फिर केजरीवाल ने उन्हें ठुल्ला इस लिए नहीं कहा की उनके पेट किसी बोर के जैसे फुले हुए हों अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) मामला दर्ज कर सकती है। लेकिन ये लोग कहते हैं कि आप दिल्ली पुलिस के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकते। केजरीवाल ने कहा था दिल्ली पुलिस का एक ‘ठुल्ला’ रेहड़ी वाले से पैसे मांगता है और उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाए यह कैसे हो सकता है।
sohanpal singh

error: Content is protected !!