सरकार, सफाई और सैस

sohanpal singh
sohanpal singh
यूँ तो इस संसार में कोई भी ऐसा जीव नहीं है जो सफाई न चाहता हो ! हम अधिसंख्य भारतीय लोगों की दिनचर्या सफाई से ही आरम्भ होती है ! फिर भी प्रधान मंत्री ने अगर महंगाई , भ्रस्टाचार , और अशहिष्णुता से जूझती जनता का ध्यान सफाई की और लगाया तो एक अच्छा सन्देश जनता के बीच गया ! और लोगों ने उनके आह्वान को शिरोधार्य किया बावजूद इसके की सरकारी बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा सफाई के मद में स्थानीय नगर निगमों, नगरपालिका , एवं नगर निकायों द्वारा खर्च किया जाता है तथा इनके पास सफाई कर्मियों की एक बहुत बड़ी फ़ौज भी है ? लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा चुपके से और धोखे से जनता की जेब काटने का इंतजाम किया गया है ? अब सरकार सफाई के नाम पर 0.5% सर्विस टेक्स पर अधिभार ( सैस ) लगाएगी ! यह कहाँ का इंसाफ है ? क्या यही अच्छे दिनों का आगमन है ?

एस पी सिंह । मेरठ

error: Content is protected !!