“जय जय राजस्थान-जागो राजस्थानी”

vasundhara 7वसुंधरा सरकार की राजस्थान को गर्त में पहुचाने की निति
बेरोजगार को नोकरी नही
किसान मर रहा है
दलित अपमानित व पीड़ित हो रहा है
अपराध बड़ रहे हे
बिजली-पानी के बिल बढ रहे है
खान घोटाला
जिला प्रमुख नियुक्ति घोटाला
अवैध रेत खनन
टाइगर व पैंथर की खाल-गधे की
अस्वस्थ राजस्थान
गन्दगी फेली हुई
चिकित्सक नही
किसानो को मुआवजा नही
जैसे कई उदहारण है जो राजस्थान के स्टार्ट अप की गति को कई वर्षो के अविरल विकास गति को बाधित कर रहे है व उसके परिणाम आमजन का असर आमजन पर पड़ेगा ।
?
राजस्थान की वसुंधरा सरकार के 25 माह पुरे हो गए है और हर जुमले दर्दकारक साबित हुए है
01- राजस्थान की स्थापना 47 वर्षों में के विकास के लिए जनहित निति के तहत करीब 23 हजार करोड़ का ही वित्तीय संघर्ष हुआ
पर
वसुंधरा सरकार के एक ही वर्ष ने 23 हजार करोड़ रूपये से अधिक कर्ज का बजटीय आंकलन कर लिया है जो आने वाले दिनों में राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति पर बोझ डालेगा
02- अपराधी कस्टडी से फरार हुए व गिरफ्त से दूर
03- रिसर्जेंट राजस्थान में करीब 250 करोड़ का भारी खर्च किये पर दो माह बाद भी MOU पर गतिशील नही सरकार हाथ पर हाथ रख बेठी है । निवेशक को रेस्पॉन्स नही चक्कर काटते है ।
03- सामान्य शिक्षा (22317 करोड़ रूपये वार्षिक खर्च) बदहाली के मुकाम पर, शिक्षा तंत्र का धणी-धोरी नही
04- राज्य के सबसे बड़े चिकित्सालय में वेल्टीनेटर नही होने से मरीज की मौत
05- औद्योगिक क्षेत्र के विकास ठप
06- पवन ऊर्जा निति को ठप करने पर लगी हुई कोई पकड़ नही । पवन ऊर्जा को बिजली कंपनी नही खरीद रही है और खरीद करती है तो पैसा नही देती है जिससे पवन ऊर्जा प्रभावित कि जाती है ।
अगर पवन ऊर्जा निति को सही लागु किया जाये तो आमजन को सस्ती व प्रदुषण मुक्त बिजली मिल सकती है ।
07- कृषि उत्पादन घट रहा है । सरकार की कृषि निति नही । जो है उससे राजनीतक रूप से प्रभावित किया । किसानो का अनुदान में कटौती, मुआवजा नही, नहरों का पानी किसानो को टेल पॉइंट तक नही मिलता है । कृषि उत्पाद बढ़ने के लिए कोई प्रयास नही रबी की फसल बुआई कम हुई है, किसान परेशान है ।
08- सरकार ने 50,000 किलोमीटर निर्माण करवाने का जुमला बात की क्यों की वसुंधरा सरकार ने 25 माह में कितनी सड़क बनाई कोई जवाब नही ।
(5 साल में 50 हजार किलोमीटर के हिसाब से 25 माह की अवधि में 25000 किलोमीटर सड़क बननी चाहिए थी) पर टोल दर कम करवाने की वाह वाही लूटना पसंद कर रही है जबकि अध्याधेश व नियम, विधि में होने से ही संभव हुआ है कोई स्वयंभू उपलब्धि नही है । वसुंधरा सरकार जो रोड़ बनाने की बात कर रही है उसमे हर 50 किलोमीटर पर टोल लगया जाना प्रस्तावित है उसको क्यों संशोधित नही किया जाता उससे तो पूरा राजस्थान व आमजन प्रभावित होगा ।
09- नर्सिंग कॉलेज की मन्यता प्रभावशाली को
10- खनिज काण्ड घोटाला में सत्ता के राजनेताओं जांच मुक्त रखा गया
11- खनिज खनन के लिए जिन्होंने आवंटन की मांग की उनकी फाइल अटाले में जिससे खनिज उत्पादन घटा है व श्रमिक बेरोजगार हो रहे है
12- नवम्बर 2013 की तुलना में अब तक बिल 20 प्रतिशत दर बढ़ गए हे आम आदमी पर बिजली का बोझ बढ़ गया है । उपभोक्ताओं के द्वारा सिक्योरिटी राशी पूर्व से जमा हे पर विद्युत कंपनी और अधिक सिक्योरिटी राशी के नोटिस देकर वसूल रही है जबकि कंपनी रियायती ऋण व अन्य प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सुविधा प्राप्त कर रही है, सरकार से सब्सिडी छुट की तो बात अलग ही होगी ।
13- नवम्बर 2013 की तुलना में पानी का बिल अब तक कई गुणा दर बढ़ गई हे पानी का व्यवसायीकरण हो गया है ।
14- राशन व्यवस्था चौपट हो गई है । राजस्थान में करीब 1 करोड़ लोगो को खाद्य सुरक्षा से निकाल दिया है व अनाज खराब मिलता है ।
15- निकायों में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है । सफाई कर्मियो का हक टेंडर के जरिये कम्पनियो के बैंक खातो में
16- निर्माण श्रमिक के कोष राशि का उपयोग नही, श्रमिक विभागीय उदासीनता के शिकार
17- गौ शालाओं का अनुदान बन्द, गायों के लिए चारे की किल्लत
18- पंद्रह 15 लाख नोकरी के वादे के हिसाब से अब तक कितनी नोकरी दी जवाब नही जबकि करीब 2 लाख युवाओ को नोकरी दे देनी चाहिए थी
19- RCA की हालत बदतर BJP समर्थको की मोदी को सहयोग
20- राजस्थान में सुशाशन ढूंढे से भी नही मिलता
21- राज्य का वर्तमान JST बिल पर आमजन को दूर रख एक तरफ़ा कार्यवाही करने का मानस जनहित के विरुद्ध साबित होगा
22- महंगाई पर नियंत्रण नही दाल 200 रूपये किलो , जमाखोर सूट बूट वालो को फायदा, सस्ती दाल मिले इसकी कार्यवाही नही । जनता से दाल दूर व बचत का रुपया महंगाई की भेंट चढ़ रहा है ।
23- स्वच्छ भारत अभियान राजस्थान में टाय टाय फिस
24- अतिक्रमण की बाड
25- रेत का अवैध खनन
26- सरकार के मन्त्री BJP मुख्यालय में जनसुनवाई करने की बात करते पर होती उनकी ही पार्टी के कार्यकर्त्ता की सुनवाई आमजन की नही
27- विद्यालयों में शिक्षक नही
28- किसानो को पूरी बिजली नहीँ, रात के समय बिजली दी जाती है वो भी अपर्याप्त
29- कॉलेज में शिक्षक नही
30- परीक्षार्थियो की लापरवाही व व्यवस्था नही होने से भारी परेशानी व मासूमो की मोत व दुर्घटना में घायल
??
विधानसभा चुनाव में वसुंधरा जी का चुनावी घोषणा पत्र धोखा पत्र था ये साबित होता दिख रहा है ।
राज्य के गठन के बाद से कांग्रेस ने क्रमिक विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जो मेट्रो व रिफायनिरी तक व देश के अन्य राज्यो की तुलना में अग्रणीय लाया पर इस सरकार ने तो कांग्रेस सरकार को बन्द करने व कटौती करने का काम कर रही है ।
राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदल स्वयं को पार्टी समर्थक बताने की कोशिश की पर जनता सब जानती है ।
राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियो व डॉ सी पी जोशी जी की मेवाड़, राजस्थान व भारत को अपने कार्यकाल में दी गई जनहितकारी योजनाओ से आमजन को लाभ मिला है जो किसी भी सरकार की मुख्य निति है । कांग्रेस ने लोकहितकारी कल्याणकारी योजनाओ से किसान, मजदुर, युवा, महिलाओ को पूर्ण अवसर दिलाये है पर वसुंधरा सरकार आमजन का रति भर ख्याल नही रख पूंजीपतियो व जमाखोरों के हवाले छोड़ उदासीन रवैया अपना लिया है जो दुःखद व अपरिणामकारी है ।
युवक कांग्रेस नाथद्वारा विधानसभा के सदस्य व पदधिकागण इसका पुर जोर विरोध करते है
क्योंकि
सुनहरे राजस्थान में कुशाशन है
“नफा नही नुकसान हुआ”
जागो जगाओ
कांग्रेस लाओ-देश बचाओ
जय युवा कांग्रेस
जय कांग्रेस
राजस्थान की आवाज – कांग्रेस विकास की पहचान
आम आदमी का हाथ -? कांग्रेस के साथ
जय राजस्थान – जय कांग्रेस
मनीष शर्मा अजमेर

error: Content is protected !!