भारत के युवावो से एक अनुरोध : इस लेख को एक बार पढ़े जरूर….फिर बताये कि मोदी को वोट करने का फैसला आपका सही था या गलत…..प्लीज ईमानदारी से अपनी राय दें ।
26 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी जी ने शपथ ली थी उस समय ….:
रेल किराया जहाँ इंदौर से भोपाल का लोकल 40 रूपए था आज 14% बढ़ोतरी के बाद 50 रूपए है
प्लेटफार्म टिकट 3 रूपए था और आज 10 रूपए है और व्यवस्था…जस की तस
98 रूपये मे इंटरनेट वाऊचर अनलिमिटेड आता था 2G idea का, और आज अनलिमिटेड 2G 250 रूपये का आता है।
काल रेट 30 पैसे प्रति मिनिट थी और आज 1 रूपये मिनिट है।
उस समय अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 105.71 डॉलर प्रति बैरल था
बावजूद इसके पेट्रोल 71.41 रु लीटर था !
उस समय पेट्रोल पर वैट 21% था ..और आज 31% है ।
और आज अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 29 डॉलर प्रति बैरल है
यानी सबसे सस्ता बावजूद इसके पैट्रोल की कीमत ₹ 68.50 रु लीटर है |
और उस समय अरहर दाल कीमत 70 रूपये थी
आज… 170/- रूपये है
यूपीए सरकार में सर्विस टैक्स 12.36% था
और आज 14% है
वहीँ एक्साईज डयूटी 10% थी
आज 12.36% है।
और आज सभी उद्योगपति दोस्त अपनी-2 बैलेंस शीट चैक कर ले, साथ ही चार्टड अकाउटेंट साहब अपने ग्राहको और ग्राहक स्वयं कीं बैलैंस शीट भी जरा देख लें ।
सारा माजरा समझ में आ जाएगा |
कि “”अच्छे दिन “” यूपीए सरकार के समय थे या आज ?
नोट- मित्रो यह व्यंग नहीं सामान्य जानकारी है, कृपया शेयर करें |
आपका भाई मनीष शर्मा अजमेर 8233356721