आरोपी विधायक को बचा रही वसुंधरा सरकार

kanwar lal meena-बाबूलाल नागा- जवाबदेह यात्रा पर हमला करने वाले आरोपी भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को वसंुधरा राजे सरकार का संरक्षण मिल रहा है। इसलिए मीणा के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। उन्हें जांच के दायरे में ही नहीं लिया गया। प्रदेशभर के जनसंगठन लामबंद होकर सरकार से विधायक मीणा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे जनसंगठनों को मिलने का समय ही नहीं दे रही।
उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर से प्रदेशभर में सौ दिवसीय जवाबदेही यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें एक सशक्त जावाबदेही कानून बनाने की मांग की जा रही है। इस यात्रा के दौरान लोगांे की शिकायतें भी दर्ज की जा रही हैं। इस दौरान सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही बनाने की मुहिम में लोग जुड़ रहे हैं। 15 जिलों से गुजरते हुए यह यात्रा 16 जनवरी को झालावाड़ जिले में पहुंची थी। इस दिन बिना किसी कारण विधायक कंवर लाल मीणा ने अपने साथियों के साथ अकलेरा में जवाबदेही यात्रा पर हमला बोल दिया। कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन पर पीछे से लाठियां मारीं। कार्यकर्ताओं ने भागकर अपनी जान बचाई। इस हमले में कई सामाजिक कार्यकर्ता घायल हुए। इस मामले में आज दिन तक विधायक मीणा को जांच के दायरे में नहीं लिया गया है जबकि उनके खिलाफ सबूत के तौर पर दस वीडियो पुलिस के पास है। इन वीडियो में विधायक मीणा सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि झालावाड़ पुलिस ने इस मामले में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया था पर 10 आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जवाबदेह यात्रा पर हमले के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने एसआई सहित आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया पर मुख्य आरोपी विधायक कंवर लाल मीणा पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जनसगंठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र भी लिखा। उनसे मिलने का समय मांगा गया पर अभी तक मिलने का समय नहीं दिया गया है।
कंवर लाल मीणा झालावाड़ जिले के मनोहरथाना के विधायक हैं। मनोहरथाना विधायक बनने से पहले से ही कंवरलाल मीणा आरोपों से घिरे रहे हैं। उनके खिलाफ बीस आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामले में केवल हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। थरोल गांव निवासी कंवरलाल मीणा के खिलाफ वर्ष 2003 में अकलेरा थाने में घुसकर तोड़फोड़ करने, सरकारी वाहन जलाने समेत, पुलिसकर्मियों से मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले दर्ज हैं। वहीं वर्ष 2005 में तत्कालीन क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता को रिवाल्वर सिर पर रखकर धमकाने पर धक्का-मुक्की कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हैं। इसके अलावा अकलेरा स्थित उनके चिकित्सालय में सोनोग्राफी की मशीन की जांच करने पहुंची चिकित्सा विभाग की टोली से मारपीट कर जांच न करने देने के मामले में भी उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा के आरोप का मामला दर्ज है।
babu lal naga 1इनके अलावा वर्ष 2002 से वर्ष 2004 में कुल 16 प्रकरणों में विधायक कंवर लाल मीणा का नाम चर्चा में रहा, लेकिन इनमें से 14 मामले समझौते व अन्य कारणों से समाप्त हो गए वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में कंवर लाला मीणा को भाजपा ने टिकट दिया। जबकि उनके खिलाफ अनेक मामले दर्ज थे। एक आपराधिक प्रवृति का उम्मीदवार मनोहरथाना से विधायक बन बैठा। विधायक कंवर लाल मीणा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 5 फरवरी को प्रदेशभर के सामाजिक जनसंगठनों ने जयपुर में प्रदर्शन किया। सरकार से पूछा कि आखिर जवाबदेही यात्रा पर हमला क्यों किया। तीन हफ्तों के बाद भी विधायक कंवर लाल मीणा के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई। बहरहाल, विधायक मीणा के खिलाफ सबूत होने के बावजूद भी उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होना समझ से परे है। यह राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है। (विविधा फीचर्स)

error: Content is protected !!