खूब लड़ी मर्दानी ……………?

smriti iraniखूब लड़ी मर्दानी वो तो………….?
बुंदेलों हर बोलो के मुंह हने सुनी कहानी थी ।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी ।।

लेकिन एक मर्दानी की कहानी आज हमने टेलीविजन के मध्यान से देखी और सुनी जो इस प्रकार है :,-

भगवा करण के आरोपों से संसद में घिरी ईरानी थी ।
जवाब में बोली ख़त जो मैंने लिखे वे पुराणी कांग्रेसी परम्परा थी ।।
आँखों में आँसू लेकर दिल पर जात रख कस्र बोली थी ।
बच्चा रोहित जो नहीं रहा वह देश की धरोहर थी ।
रोइ धोई खूब फिर भी नहीं सुनी किसी ने जो सुनाई कहानी थी ।।
चिल्लाई घबराई तन कर खड़ी हुई और बोली माफ़ी नहीं मांगूगी ।
तभी रिक्शा वाले भैया बोले यह तो सास भी कभी बहु थी ।।
के नाटक वाली बहु तुलसी वीरानी थी ।।
तभी पीछे से आवाज आई ये झुठो की रानी है

एस पी सिंह , मेरठ ।

error: Content is protected !!