क्या गुंडागर्दी है नेताओं की रैली के लिए अन्नदाता के खेत उजाड़ दिए जाने का यह कौन सा तरीका है ? लोक तंत्र इसकी इजाजत देता है लेकिन क्यों ? बंद होना चाहिए ये बकवास , एक नेता हेलीकाप्टर पर आता है सुरक्षा कर्मियों के घेरे में उससे कोई बात नहीं कर सकता , नेता भाषण उगलता है लोग तालिया बजाते हैं नेता फिर सुरक्षा घेरे में हेलिकॉप्टर में बैठता है फुर्र से उड़ जाता है इस आने जाने में भाषण के साथ साथ जनता को धूल और चटा जाता है? बंद होना चाहिए यह वन वे ट्रैफिक और किराये की भीड़ जुटाने का कारोबार ? किराये की भीड़ इसलिए की रैली में जाने वाले लोगो में कार्यकत्ताओं के अतिरिक्त जो लोग होते हैं वे अधिकाश खेतिहर मजदुर और दिहाड़ी मजदुर होते है जिन्हें खाना और पैसे दिए जाते है ? एक ओर सुरक्षा इंतजामो में सरकार का करोडो रुपया खर्च होता है दूसरी ओर लिकतंत्र के सदुपयोग के स्थान पर दुरूपयोग होता है जिससे विश्व में भारत के लोकतंत्र के भौंडे स्वरूप का दर्शन होता है ?
एस. पी. सिंह, मेरठ ।