1 – हिंदुत्व आसन , 2- दंगा आसन , 3- जुमला आसन
जिसका रजिस्ट्रेशन भारत में तो हो चूका है , केवल संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय यूनियन और अमेरिका में उसका पेटेंट राजिस्ट्रेशन और होना है और आगामी योग दिवस् पर लांच कर दिया जायेगा !?
योग आसान इस प्रकार से है कि बिना कुछ खर्च किये उसका मैनेजमेंट किया जायेगा और देस की सभी समस्यों का समाधान हो जायेगा ?
जब कभी महंगाई बढे और आटा , दाल, तेल , सब्जी की कीमत बढे तो ” हिंदुत्व”आसान करना और कराना चाहिए इस आसान को करने से हिन्दू और गैर हिन्दू में दुरी बढ़ेगी संगठित नहीं हो पाये औए ना ही कोई आंदोलन कर सकेंगे भय के वातावरण में एक दूसरे को शंकित निगाहों से देखते देखते हुए महंगाई को भूल जाएंगे । अगर जनता फिर भी महंगाई का रोना रोती है तो इस रोने धोने का एक इलाज है “दंगा आसन” दंगा आसन एक ऐसा आसन है जो प्रत्येक व्यक्ति को चुस्त दुरुस्त और भला चंगा बना देता है ? दंगे की आशंका से लोग जरुरी खाद्य सामग्री एकत्र कर लेते है और उनको बहुत ही संभाल कर खर्च करते है अगर इस दंगा आसन को उग्र रूप से किया जाए यानि कुछ जगह मारकाट चाकूबाजी आगजनी आसन भी किया जय तो इस दंगा आसन का रिजल्ट अच्छा आता है ? अगर जनता का दिमाग फिर भी गर्म है तो तीसरा आसन आजमाना चाहिए “जुमलाआसन” यह एक ऐसा आसन है की इसमें कोई रिश्क नहीं है यह आसन केवल जबान से किया जाता है और अंग्रेजी में इसे “toung” आसन भी कह सकते है ! इसमें करना कुछ नहीं होता है केवल पत्रकारों मीडिया या भीड़ के सामने कुछ असंभव सी बातों की घोषणा करनी होती है , वह घोषणाएं पूरी हों न हों किसी की कोई जुमेवारी नहीं होती ? इस लिए इन तीन आसनो की खोज एक खजलैटे बाबा ने बहुत रिसर्च के बाद की है इसका परिक्षण अभी उत्तर प्रदेस में चल रहा है ? सफलता मिलने पर पुरे देश में विस्तारित किया जायेगा ? तब तक देखते रहिये Z”छी” News.
रस. पी. सिंह , मेरठ ।