लोगों से बात कीजिए। वे गुस्से व बेबसी से उबल रहे हैं। वह चाहते है, पाक आतंकियों के कैम्प तबाह हों, सरहद पर ही इन्हें कुचल दिया जाय, इस लेवल की तैयारी हो।
क्या देश को इजराइल जैसी सख्ती नहीं अपनानी चाहिए? अगर सरहद पार कर के भी आतंकी ठिकाने उड़ाने पड़े, तो उड़ाइए। शक है कि कश्मीर में कुछ गद्दार आतंकियों के मददगार हैं। पहचानिए इन्हें। मार डालिए। कश्मीर में इनके स्लीपर सेल हैं। खत्म कीजिए इन्हें। अलगाववादियों को सरकारी सुविधाएं फौरन बन्द की जाय। मानवाधिकार हनन दुष्प्रचार के दलाल गुर्गों और पत्रकारों को जेल में पटक कर जवानों को पेलेट गन से भी अधिक पावरफुल हथियार दिए जाए।
बन्द कीजिए बयानबाजी। एक्शन लीजिए…… सुपर एक्शन।
17 सपूत शहीद…….उफ़!!! देश शोकमग्न है।
प्रवीण दीक्षित
9829266087