सोशल मीडिया पर फौजियों के लिए अंकुश क्यों ?

sohanpal singh
sohanpal singh
यह जो कुछ भी हो रहा है वो ऐसा नहीं है अभी ढाई वर्षों में ही पनपा है यह फौजी डिसिप्लिन के कड़े नियम कायदे की वजह से है फौजी जवानो को फटीक के नाम पर बहुत कुछ करना पड़ता है और ऑफिसर के घर काम करने में जवानो को भी कुछ सुविधा मिलती ही है उन्हें PT परेड से छुट्टी भी मिल और घूमने फिरने की आजादी मिल जाती है ? लेकिन यह अवश्य है की मोदी सरकार के आने के बाद लोगो में एक अनुभूति हुई की अब भ्रष्टाचार मिट जायेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं उलटे मोदी सरकार के उलटे सीधे निर्णयों के कारण और अर्धसैनिक बालों के अत्यधिक उपयोग के कारण अर्ध सैनिक बालों के जवान आक्रोश में है क्योंकि ये मोदी ही थे जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार में एक सर के बदले दस सर लाने का वायदा किया था और सभी देश वासियों को अत्यधिक सुविधाये देने का वचन दिया था ऐसा कुछ हुआ ही नहीं अपितु नोट बंदी के कारण पूरे देश का जनमानस आक्रोशित और आंदोलित है जिस कारण से फोर्स में भी आक्रोश है जो सोशल मीडिया पर उभरता है । और इसको जितना भी दबाया जायेगा उतना ही फैलेगा ? इस लिए सरकार और फ़ौज को स्वयं आत्म मंथन करना होगा की फोर्स के जवानो को सोशल मिडिया पर फौजी जवानो के लिए कितना अंकुश उचित होगा ?

एस. पी. सिंह, मेरठ ।

error: Content is protected !!