sohanpal singhकल मोदी कैबिनेट का एक सम्मानित कायस्थ मंत्री जो क़ानून का भी ज्ञान रखता है बोल रहा था “कांग्रेस के नेता का नालायक बेटा सुप्रीम कोर्ट का वकील बन गया” यानि ऐसा कह के व कानून का पुतला एक तरह से कांग्रेस को गाली देने के साथ साथ माननीय सुप्रीम कोर्ट की ही अवमानना कर रहा था लेकिन आज जब कांग्रेस के एक नेता पुत्र ने अंतराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव के केस को शसक्त तरीके से प्रस्तुत किया और सम्मान ही नहीं अपितु पाकिस्तान को घुटनो के बल बैठा दिया और कुलभूषण की फांसी पर रोक लगवा दी और बदले में केवल एक रुपया फी ली है ।इसे कहते है सच्ची देश भक्ति , देश भक्ति केवल कोरी बातों से नहीं होती यह प्रमाणित किया है कांग्रेस के नेताओं और उनके पुत्रों ने ? दूसरी बात यह है कि संघ और आरएसएस देश को खोखले नारों से उद्वेलित तो कर सकता और सत्ता को पाने के लिए किसी भी हथकंडे को अपना सकता है परंतु अंतरराष्ष्ट्रीय स्तर पर उसकी बौद्धिकता कितनी अल्प और विकृत है यह “एक सर के बदले 10 सर ” लाने के ऐलान से आंकी जा सकती ॥ आदरणीय हरीश साल्वे और शशि थरूर तथा उनकी टीम तथा सरकारी अधिकारीयों ने देश हित में जो मेहनत की है उसकी प्रशंसा को शब्द कम पड़ जायेंगे । हम देश वासी उन सब के ऋणी रहेंगें ? मैं यहाँ थरूर की प्रशंसा जरूर करना चाहूँगा की इनके बारे में अपने प्रधान सेवक ने इलेक्शन के समय परचार करते हुए एक बहुत ही अभद्र टिप्पणी की थी ” पचास करोड़ की गर्ल फ्रेंड ” रखने वाला व्यक्ति आज थरूर ने देश हित में जो कार्य किया है या उस बात का तमाचा है प्रधान सेवक के मुंह पर और उनकी मानसिकता पर । इस लिये आरएसएस और बीजेपी को या समझना चाहिए की कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखना बंद करे ? क्योंकि यह देश सबका साझा है किसी विशेष पार्टी या व्यक्ति का नहीं है, और देश भक्ति केवल नारे लगाने या भारत माता की जय से नहीं होती है ?