जिला रसद अधिकारी ने ली बैठक
रसोई गैस उपभोक्ताओं को समय पर होम डिलीवरी के निर्देश
अजमेर। अजमेर जिले की गैस एजेंसियां लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान में सहयोग करेंगी। एजेंसियां उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले सिलेण्डर तथा पर्ची पर मतदान अवश्य करने की अपील प्रचारित करेंगी। एजेंसियों को आगामी दिनों में रसोई गैस होम डिलीवरी की व्यवस्था भी सुधारने के निर्देश भी दिए गए है।
जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी ने गुरूवार को जिला कलेक्टे्रट के सभागार में अजमेर जिले के रसाई गैस एजेंसियों तथा गैस कम्पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंधी ने कहा कि आगामी 17 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान होना है। हमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करना है। विभिन्न सरकारी एजेंसियां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। गैस एजेंसियों को भी इसमें पूरा सहयोग करना है। गैस एजेंसियां आगामी दिनों में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली पर्ची तथा रसाई गैस सिलेण्डर पर मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेश प्रचारित करेंगी। सभी एजेंसियों ने सहयोग का आश्वासन दिया।
श्री सिंधी ने गैस एजेंसियों को निर्देश दिए कि होम डिलीवरी की व्यवस्था में आवश्यक रूप से सुधार किया जाए। भीडभाड भरे चौराहों या रास्तों पर सिलेण्डर की डिलीवरी देने से यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं द्वारा फोन किए जाने पर चाही गई जानकारी देने से आनाकानी न करें बल्कि उन्हें समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराएं। उपभोक्ताओं को यह सुविधा उपलब्ध कराने से शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी। जो भी उपभोक्ता नया कनेक्शन मांगे उसे तुरन्त उपलब्ध कराया जाए। गैस एजेंसियों के बाहर विभिन्न सुविधाओं को नोटिस बोर्ड पर लिखवाया जाए।
बैठक में जिला रसद अधिकारी ग्रामीण श्री गजानंद खींची, जिला रसद अधिकारी सतर्कता श्री राकेश शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, आई.ओ.सी., एच.पी.सी.एल. एवं बी.पी.सी.एल. सहित विभिन्न गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मतदाताओं के लिए वीडियोग्राफी 23 व 24 मार्च को
अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए वीडियोग्राफी 23 व 24 मार्च को की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में है तथा उनकी फोटो मतदाता सूची में प्रकाशित नहीं हुई है या फोटो गलत है अथवा ऐसे मतदाता जिनके पहचान पत्र खो गए है। ऐसे सभी मतदाताओं की वीडियोग्राफी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एडीएम सिटी के कार्यालय में 23 व 24 मार्च को की जाएगी।
माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त
अजमेर। जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अजमेर श्री माल सिंह शेखावत को माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान कलेक्टे्रट परिसर एवं इसके बाहरी क्षेत्र में कानून एवं शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किए है। इनमें उप जिला मजिस्टे्रट डॉ. राष्ट्रदीप यादव को कलेक्टे्रट परिसर एवं तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा को कलेक्टे्रट परिसर के मुख्यद्वार एवं बाहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है।
मतदान जागरूकता के लिए साईकिल रैली 30 मार्च को
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए नेहरू युवा केन्द्र अजमेर द्वारा 30 मार्च को साईकिल रैली आयोजित की जाएगी। जिला युवा समन्वयक श्री धर्मपाल सिंह चौधरी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 17 अप्रेल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कडी में 30 मार्च को अजमेर शहर में साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
विशेष योग्यजन मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
अजमेर। राज्य निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने आने वाले विशेष योग्यजन को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों द्वारा विशेष योग्यजन मतदाताओं को केन्द्र में प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाए। उनको कतार में इंतजार नहीं कराया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को भी मत देने मेें प्राथमिकता दी जाए। विशेष योग्यजन मतदाता मतदान केन्द्र की अपनी व्हील चेयर पर जाकर मतदान कर सकते है। मतदान केन्द्रों पर पुरूष एवं महिला मतदाताओं की अलग-अलग कतार बनाई जाए।