अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मौजूदा सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट आगामी 25 मार्च को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र होंगे। यहां से कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।
पायटल शुक्रवार को संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि बैठक में डीसीसी, पीसीसी, महिला कांग्रेस, ब्लॉक पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। रलावता ने बताया कि बैठक कांग्रेस कार्यालय में शाम 6 बजे शुरू होगी। पायलट ने संसदीय क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है। वह केकड़ी, फागी, दूदू, किशनगढ़, ब्यावर, मसूदा, नसीराबाद और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।