अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के तीसरे दिन एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा के समक्ष (निर्दलीय) प्रत्याशी श्री नारायण दास सिंधी ने नामांकन पत्र भरा।
स्वीप वाहन रैली एवं प्रदर्शनी कल
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए गठित स्वीप कमेटी द्वारा शनिवार को शहर में वाहन रैली एवं सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इनके जरिए शहर के लोगों से आगामी 17 अप्रेल को मतदान अवश्य करने की अपील की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप कमेटी के अध्यक्ष श्री लालाराम गूगरवाल ने बताया कि वाहन रैली एवं प्रदर्शनी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को जिला परिषद में आयोजित स्वीप कमेटी की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा शनिवार सुबह 11 बजे वैशाली नगर क्षेत्र स्थित एच.के.एच. स्कूल के सामने से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। वाहन रैली शहर में तीन जगहों से निकाली जाएगी। वैशाली नगर, राजा साईकिल एवं राजकीय महाविद्यालय चौराहा से वाहन रैली रवाना होकर पटेल स्टेडियम पहुंचेगी। इसके पश्चात सूचना केन्द्र में श्री देथा स्वीप प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान कला जत्थों की प्रस्तुति का आयोजन भी किया जाएगा।
वीडियोग्राफी 23 व 24 मार्च को
अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए वीडियोग्राफी 23 व 24 मार्च को की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में है तथा उनकी फोटो मतदाता सूची में प्रकाशित नहीं हुई है या फोटो गलत है अथवा ऐसे मतदाता जिनके पहचान पत्र खो गए है। ऐसे सभी मतदाताओं की वीडियोग्राफी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एडीएम सिटी के कार्यालय में 23 व 24 मार्च को की जाएगी।
विशेष योग्यजन मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
अजमेर। राज्य निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने आने वाले विशेष योग्यजन को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों द्वारा विशेष योग्यजन मतदाताओं को केन्द्र में प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाए। उनको कतार में इंतजार नहीं कराया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को भी मत देने मेें प्राथमिकता दी जाए। विशेष योग्यजन मतदाता मतदान केन्द्र की अपनी व्हील चेयर पर जाकर मतदान कर सकते है। मतदान केन्द्रों पर पुरूष एवं महिला मतदाताओं की अलग-अलग कतार बनाई जाए।
लाईसेंसी हथियार जमा कराने के निर्देश
अजमेर। जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने लोकसभा आम चुनाव के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए विभिन्न श्रेणी के लाईसेंसधारी शस्त्र धारकों के शस्त्र संबंधित पुलिस थाने में तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए हंै।
जिला मजिस्ट्रेट श्री देथा ने बताया कि अजमेर जिले के समस्त चालानशुदा व सजायाफता शस्त्र लाईसेंसधारी, राजनीतिक दल के सदस्य कार्यकर्ता व राजनीति में सक्रिय शस्त्र लाईसेंसधारी, ऐसे लाईसेंसधारी जिनके विरूद्घ दर्ज प्रकरण में न्यायालय द्वारा बरी का निर्णय पारित किया गया है, तथा ऐसे शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी जिनके विरूद्घ दर्ज प्रकरण में न्यायालय द्वारा राजीनामा का निर्णय पारित किया गया है। इन सभी को अपने शस्त्र संबंतधित थाने में जमा कराने होंगे। इसी तरह अजमेर जिले के थानों द्वारा शांति बनाएं रखने के लिए पाबंद किए गए शस्त्र लाईसेंसधारी व अजमेर जिले में चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में निवास करने वाले शस्त्र लाईसेंसधारियों को भी अपने शस्त्र थाने में जमा कराने होंगे।