दूसरे दिन भी कोई नामांकन पत्र नही

अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरने के आज चौथे दिन कोई भी नामांकन पत्र नही भरा गया।

28 मार्च को शिकायत सुनेंगे लोकायुक्त
अजमेर। राज्य के लोकायुक्त श्री एस.एस. कोठारी 28 मार्च को लोक सेवकगण के विरूद्घ शिकायतें सुनेंगे। लोकायुक्त श्री कोठारी को 28 मार्च को प्रात: 11 से 12 बजे तक कलेक्टे्रट के सभागार में शिकायतें प्रस्तुत की जा सकती है। प्रस्तुत शिकायत के निर्धारित प्रारूप पर 50 पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प तथा शिकायत के समर्थन में 10 रूपये का नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प लगाना होगा। लोकायुक्त दोपहर 12 से 1 बजे तक कलेक्टे्रट सभागार में जिले के गैर सरकारी संगठनों तथा गणमान्य नागरिकों की बैठक भी लेंगे।

मतदान दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तिथियां तय
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा आम चुनाव 2014 के लिए मतदान दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तिथियां तय कर ली है। प्रथम प्रशिक्षण आगामी 25 से 28 मार्च तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 5 अप्रेल से 9 अप्रेल तक आयोजित किया जाएगा। मतदान दलों को इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन, निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची, डाकमत पत्र एवं अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण व पुष्कर के कार्मिकों को राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में किशनगढ, पुष्कर, नसीराबाद के कार्मिकों को राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज एवं ब्यावर, मसूदा, केकडी के कार्मिकों को आई.टी.आई. अजमेर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण दो-दो पारियों में प्रात: 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक दिया जाएगा। प्रत्येक पारी में 200 कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण स्थलों पर व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग हेतु विशेषाधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण श्री कृष्ण अवतार त्रिवेदी को राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय, प्रोटोकोल अधिकारी श्री विरेन्द्र वर्मा को आई.टी.आई. एवं उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग श्रीमती सीमा शर्मा को राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह द्वितीय प्रशिक्षण का भी कार्यक्रम तय कर लिया गया है। इसमें प्रत्येक पारी में 400 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

error: Content is protected !!