चुनाव में लगे व्यक्तियों को बेलेट पेपर व ईडीसी उपलब्ध होंगे

parliament election 2014-1अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने लोकसभा चुनाव के कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य सभी व्यक्तियों को उनके मतदान का उपयोग करने के लिए पोस्टल बेलेट पेपर व इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि वे अपने मत का उपयोग कर सकें।
श्री देथा ने निर्देश दिए कि सभी को डाकमत पत्र व चुनाव इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे। राजस्थान पुलिस, पुलिस टे्रनिंग सेंटर किशनगढ़, हाडीरानी पुलिस बटालिएन, परिवहन विभाग, रेल्वे पुलिस, होमगार्ड सहित विभिन्न प्रकोष्ठों में लगाए गए कर्मचारी, अधिकारी, वीडियोग्राफर आदि को डाकमत पत्र व ईडीसी उपलब्ध कराए जाने हैं। अजमेर संसदीय क्षेत्र से बाहर चुनाव कार्य कराने जाने वाले पुलिस फोर्स अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय व्यक्ति जो सेना में तैनात है को डाकमत पत्र (पोस्टल बेलेट पेपर) उपलब्ध कराए जाएंगे। अजमेर संसदीय क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न कराए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को ईडीसी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे कि वे उसे दिखाकर, जिस मतदान केन्द्र पर वह तैनात हैं , मत का उपयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार चुनाव कार्य में लगे विभिन्न निजी वाहन के ड्राईवर, क्लीनर, होमगार्ड को डाकमत पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
सभी प्रभारी अधिकारी उनके द्वारा चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों , व्यक्तियों से डाकमत पत्र के लिए फार्म 12 व ईडीसी के लिए फार्म 12अ भरवाकर डाक मत पत्र प्रकोष्ठ को भिजवाएंगे ताकि उन्हें समय पर डाकमत पत्र जारी किए जा सके। मत पत्र, मतगणना दिवस 16 मई 2014 को प्रात: 8 बजे तक मतगणना स्थल पर उपलब्ध होने चाहिए। इसके लिए डाक विभाग को भी सक्रिय व पाबंद किया गया है। चुनाव ड्यूटी पर जाने के दिन राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज में तथा इससे पूर्व पुलिस लाईन, पीटीएस किशनगढ़ व अन्य स्थानों पर पोस्टल बेलेट पेपर डालने के लिए फैसीलेशन सेंटर सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगाए जाएंगे जहां संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व व्यक्ति लिफाफे में बंद डाकमत पत्र पोस्ट कर सकेगा।
आगामी 31 मार्च तक फार्म नम्बर 12 व 12अ डाकमत पत्र प्रकोष्ठ को भिजवाने होंगे ताकि डाकमत पत्र जारी किए जा सके। फार्म में मतदाता का नाम, फोटो पहचान पत्र की संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या आदि का उल्लेख होगा। जिससे डाकमत पत्र जारी करने में परेशानी न हो।

मतदान से पूर्व बटेंगी फोटोयुक्त पर्चियां
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्चियां बांटने की तैयारी शुरू कर दी है। पर्चियां मतदान से पांच दिन पूर्व ही मतदाताओं को वितरित कर दी जाएगी।
जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार इस संबंध में सभी मतदान दलों, बूथ लेवल अधिकारी, सभी अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त
अजमेर। निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती प्रियंका बसु इंगटी को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
शीतला मेले में स्वीप से महिला मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा

अजमेर। अजमेर के सुप्रसिद्घ शीतला माता के मेले में आने वाली महिला मतदाताओं को स्वीप के माध्यम से जागरूक किया जाएगा जिससे वे आगामी 17 अप्रेल को होने वाले अजमेर संसदीय क्षेत्र के मतदान में अपने पूरे परिवार के मतदाताओं के साथ मतदान कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि अजमेर में कल से दो दिवसीय शीतला माता का मेला कालाबाग स्थित शीतला माता के मन्दिर व आस-पास के क्षेत्र में आयोजित हो रहा है। जिसमें सैकडों की तादाद में महिलाएं भाग लेती है। इन्हें स्वीप के माध्यम से मतदान करने हेतु जागरूक किया जाएगा। इन महिलाओं को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी अपील के साथ साथ संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे।
श्री देथा ने स्वीप प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल, प्रभारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा से कहा कि वे ऐसे कार्यक्रम एवं मेले जो इन दिनों जिले के विभिन्न भागों में आयोजित हो रहे हंै में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने अजमेर में स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों पर भी स्वीप प्रदर्शनी लगाने को कहा।

error: Content is protected !!