
अजेमर। भारतीय जनता पार्टी आदर्श मण्डल के तत्वाधान मंे आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक आज मनुहार समारोह स्थल, नसीराबाद रोड़, अजमेर पर सम्पन्न हुई। जिसमें अजमेर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सांवरलाल जाट उपस्थित हुए जिनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री सांवरलाल जाट ने कहा कि देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा, आतंकवाद से देश की जनता त्रस्त है। छोटे-छोटे देश भारत को आंखे दिखा रहे है और कांग्रेस का कमजोर नेतृत्व कुछ नहीं कर पा रहा है। गरीब जनता मंहगाई से त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति चाहती है। देश का नेतृत्व मजबुत हाथों में देश का विकास करने वाले श्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में देने का मानस बना लिया है। श्री जाट ने कार्यकर्ताओं को आने वाले 17 अप्रेल को हर बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करके भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का आवहन किया। साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जनता के घर-घर पर जाकर कांग्रेस की गलत नीतियों को बताकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा। इस अवसर पर बोलेते हुए विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि अब मौका आ गया है केन्द्र की भ्रष्ट और कमजोर सरकार को जड़ से उखाडकर फेंकने का समय आ गया है और कार्यकताओं को आवहन किया कि बूथ स्तर पर जनता से सम्पर्क कर विधान सभा से भी अधिक मतों से विजयी बनाने का श्री सांवर लाल जाट को भरोसा दिलाया। श्रीमती अनिता भदेल ने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की 26 मार्च 2014 को श्री सांवरलाल जाट अपना नामांकन दाखिल करने हेतु आजाद पार्क में सभा को संबोधित करते हुए जिलाधीश कार्यालय पहँुचेगें इस अवसर पर बूथ स्तर से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुँचने का निवेदन किया।
इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष रासा सिंह रावत, देहात अध्यक्ष श्री बी.पी. सारस्वत, शहर महामंत्री कैलाश चन्द कच्छावा, शहर उपाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा, शहर प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष घीसू लाल गढवाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. कमलकांन्त, बीना गोयल, राजेश घाटे, सी.पी. शर्मा, हरजीत मनकू, मोहन राजोरिया, मन्जू शर्मा, मदन कच्छावा, कृष्णा सोनी, संतोष जाटव, सम्पत सांखला, अरूण शर्मा, राजेश गढवाल, पार्षद मनोज दत्त मिश्रा, राजेन्द्र प्रजापति, यशोनन्दन चौहान, दिनेश चौहान, पवन बैरवा, शंकर सिंह रावत, भगवान खरे, हेमन्त सांखला, मधु जोनवाल, प्रभुलाल कायत तथा बलराज कच्छावा, जै.के गौड, रंजन शर्मा, आनन्द चौधरी, कैलाश बिहारी भटनागर, पदम सिंह यादव, दुर्गेश महेश्वरी, सीमा गोस्वामी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री राजेश घाटे ने किया तथा श्री कंवल प्रकाश किशनानी जी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अध्यक्ष
घीसू लाल गढवाल
मो. 9413304481