
अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को चार अभ्यर्थियों ने सात नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह देथा के समक्ष प्रस्तुत किए। सचिन पायलट ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से तीन, रमा पायलट ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से दो नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। जगदीश ने बहुजन समाज पार्टी तथा कृष्ण कुमार दाधीच ने निर्दलीय के रूप में एक-एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि रमा पायलट सचिन की माताजी हैं और उन्होंने डमी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
सचिन 5 करोड़ से अधिक, रमा 13 करोड़ रुपए की मालिक
अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस से घोषित उम्मीदवार सचिन पायलट पांच करोड़ से ज्यादा के मालिक है जबकि डमी उम्मीदवार के बतौर पर्चा दाखिल करने वाली रमा पायलट 13 करोड़ से ज्यादा की मालिक है। निर्वाचन अधिकारी को दिए संपति विवरण के अनुसार सचिन, उनकी पत्नी सारा व दो बच्चों के पास कुल 2.60 करोड़ से अधिक की चल व 2.16 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्तियां है। इनके पास किसी प्रकार की देनदारी नहीं है। जबकि उनकी मां रमा पायलट के पास कुल 8.12 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्तियां तथा 5.02 करोड़ की अचल संपत्ति है।