ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा (103) में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार बनाने केलिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लोकतंत्रा एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद के अनुसार लोकतंत्रा एक्सप्रेस क्षेत्रा के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में प्रभावी भूमिका अदा करेगा। यह वाहन ऐसे मतदान केन्द्रों वाले ऐरिया में घूमकर आम मतदाताओं को जागरूक करेगा जहां गत बार 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआथा।लोकतंत्रा एक्सप्रेस पर निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग की ओर से तैयार किये गये पोस्टर्स एवं अन्य प्रेरक सामग्री चस्पा गयी है। इनमें ’’वोट है ताकत’’, ‘‘ अधिकार से वोट डालिये , अपना कर्तव्य निभाएं’’, ‘‘वोट से ही होता है लोकतंत्रा, वोट से ही बनती है अपनी सरकार’’ , एक वोट आपका हक, आपकी आवाज, आपका कर्तव्य, वोट जरूर दें ’’, ‘‘उठो चलो, बढो देश के नाम, अपनी अंगुली पर हो एक निशान’’, ’’डाले अपना वोट देश के नाम, यही है आपके जिम्मेदार होने की पहचान’’, ’’मतदाता पहचान पत्रा बनाएं, मतदान का अधिकार पाएं’’, ‘‘घर, समाज, देश की रचना में आगे आइये, लोकतंत्रा के पर्व में अपने मतदान अवश्य करिये’’ इत्यादि प्रेरक संदेशों को बखूबी प्रदर्शन कर हर मतदाता को आगामी 17 अप्रैलको मतदान अवश्य करने की सीख लोकतंत्रा एक्सप्रेस के द्वारा दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
एसडीएम के अनुसार मंगलवार को लोकतंत्रा एक्सप्रेस ने निकटवर्ती ग्राम नून्द्री मेन्द्रातान, मेड़िया, ब्यावरखास एवं रूपनगर क्ष्ेात्रा में भ्रमणकिया। लोकतंत्रा एक्सप्रेस को लोगों ने कौतुहल एवं उत्सुकता से देखा। इस मौके पर संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को, लोकतंत्रा एक्सप्रेस के संचालन का प्रयोजन, मत एवं मतदान का महत्व, जागरूक मतदाता के रूपमें एक नागरिक के अधिकार व कर्तव्य, आगामी 17 अप्रैल को मतदान दिवस इत्यादि के बारे में जानकारी से अवगत कराकर मतदान संकल्प दिलवाया एवं मतदान प्रतिज्ञा करवाई गई।
शहरी क्षेत्रा में मोतीपुरा, न्यूबैंक कॉलानी व नृसिंहपुरा में लोकतंत्रा एक्सप्रेस ने दिया जागरूकता संदेश
इसी तरह मंगलवार को ही लोकतंत्रा एक्सप्रेस ने ब्यावर शहरी क्षेत्रामें मोतीपुरा, न्यूबैंक कॉलोनी एवं नृसिंहपुरा में स्थित मतदान केन्द्रों पर पहुंच लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता अलख जगाया। संबंधित बीएलओ द्वारा लोकतंत्रा एक्सप्रेस के उनके क्षेत्रा में आने के उद्देश्य एवं मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भय , लोभ, लालच के साथ, स्वतं़त्रा एवं निर्भीक होकर करने संबंधी संकल्प एवं प्रतिज्ञा हेतु प्रेरित किया गया।
मतदान संकल्प पत्रा भरवाने की रिपोर्ट देंगे
ब्यावर। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने लोकसभा चुनाव 2014 को दृष्टिगत रखते हुए ब्यावर शहर में संचालित समस्त महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्रधानों को पत्रा लिखकर उनके यहां व्यस्क उम्र के अध्ययनरत सभी छा़त्रों से मतदान संकल्प पत्रा भराने के साथ ही उनके अभिभावकों से भी मतदान संकल्प पत्रा भरवाकर यथाशीघ्र रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय ब्यावर में प्रस्तुत करने को कहा है। एसडीएम ने बताया कि संबंधित संस्थानों को पूर्व में मतदान संकल्प-पत्रा आदि का प्रारूप पूर्वमें भिजवाया जाचुका है।
केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक(व्यय)के मोबाईल नम्बर एवं ईमेल-आईडी
ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 को मध्यनज़र रखते हुए राजसमंद संसदीय क्षेत्रार्न्तगत में आने वाले विधानसभा क्षेत्रा: ब्यावर, डेगाना, जैतारण एवं मेड़ता हेतु चुनावी खर्चाे पर निगरानी के लिए लगाये गए केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) श्री एस0के0सिंह के मोबाईल नम्बर 8764015387 हैं तथा ई-मेल आईडी expsks22@gmail.com है। जिन पर उनसे सम्पर्क साधा जा सकता है।
स्वीप प्रोग्राम संबंधी समीक्षात्मक बैठक
ब्यावर। जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के निर्देशों के अनुसरण में सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद द्वारा क्षेत्रा में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप प्र्रोग्राम बाबत् 26 मार्च को प्रातः साढे़ 11 बजे एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
एसडीएम ने बताया कि बैठक में स्वीप कार्य योजना से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में बीडीओ जवाजा, बीईईओ जवाजा तथा लोकसभा चुनाव संबंधी सभी सैक्टर ऑफिसर्स आवश्यक रूपसे भाग लेंगे।
जल उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा कराने की सलाह
ब्यावर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ब्यावर शहरी के जल-उपभोक्ताओं को अपने बकाया पानी के बिलों की राशि अविलम्ब जमा कराने की सलाह दी गई है। विभाग के सहायक अभियन्ता (राजस्व) एस0के0 माथुर ने उक्त आशय की जानकारी दी। सहायक अभियन्ता श्री माथुर ने बताया कि चालू माह मार्च को देखते हुए सभी जल कनेक्शन उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने बकाया बिल की राशि अविलम्ब जमा करा कर विभाग को सहयोग करें।