
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री अजय सोमानी जी ने आज दोपहर नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद अजय सोमानी जी ने तीर्थराज पुष्कर में गुरूद्वारे में मत्था टेककरअपनी सफलता कि अरदास कि. तत्पश्चात ग्रंथि जी ने उन्हें सरोपा भेंट किया. इसके बाद उन्होंने ब्रह्मा मंदिर, व रंगजी के मंदिर के दर्शन कर अपनी सफलता कि कामना कि. रात में दरगाह जाकर जियारत करने का सोमानी जी का प्रोग्राम है.
-राजेंद्र सिंह हीरा
आम आदमी पार्टी अजमेर