निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराएं चुनाव-देथा

Bhawani Singh Detha IASअजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा एवं लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका बसु इंगति ने शुक्रवार को मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने दलों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता की पालना तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है।
राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं राजकीय पोलीेटेक्निक कॉलेज में जारी प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को मतदान से संबंधित विभिन्न निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा एवं लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका बसु इंगति ने उपस्थित मतदान अधिकारियों से कहा कि आगामी 17 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ले। मतदान से जुड़े विभिन्न नियमों एवं प्रावधानों का गम्भीरता से अध्ययन कर ले ताकि मौके पर किसी तरह की परेशानी नहीं आए।
मतदान दलों को आदर्श आचार संहिता की पालना, विशेष योग्यजनों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान में प्राथमिकता, मतदान केन्द्र में नियमों के पालन सहित विभिन्न निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी श्री भरत शर्मा, श्री भगवत सिंह राठौड़, श्रीमती मेघना चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

एक अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव के तहत शुक्रवार को एक अभ्यर्थी मदीना बानो ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

चुनाव व्यवस्था संबंधी बैठक 30 को
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव में कानून व्यवस्था संबंधी बैठक 30 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पुलिस अधीक्षक,सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आम नागरिकों के लिए ईवीएम का प्रदर्शन कल
अजमेर। सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर श्रीमती पुष्पादेवी पंवार के अनुसार लोकसभा चुनाव के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर के समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा आगामी 29 मार्च से प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक आम नागरिकों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन कर मतदान की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
श्रीमती पंवार के अनुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत आम नागरिकों में जागरूकता हेतु 29 मार्च को मतदान केन्द्र संख्या 1 से 21 ए पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा।

सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 को
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 30 मार्च को प्रात: 11 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय जयपुर रोड के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

error: Content is protected !!