दक्षिण क्षेत्र में भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

aअजमेर। विधानसभा दक्षिण का लोकसभा चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन मार्टिनल ब्रीज के पास चौधरी हाऊस पर माननीय पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्रीमान् अरूण चतुर्वेदी जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। राजस्थान मिशन 25 बदला है राजस्थान बदलेगा हिन्दुस्तान पत्रक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सजग रहकर एक जूट होकर घर-घर जाकर मतदाताओं से समन्वय स्थापित कर 17 अप्रेल का होने वाले लोकसभा चुनाव ने दिन एक-एक मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डलवाने हेतु कहा।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमान् अरूण चतुर्वेदी ने कहा की ऐसी मजबूत सरकार जो भ्रष्टाचार में नम्बर 1, महंगाई बढाने में नम्बर 1, आन्तरिक सुरक्षा करने में नाकामयाब, घोटालो की सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के असमर्थ, झूठे वादे करने वाली, कुशासन से युक्त सरकार को उखाड़ फैंकने में कार्यकर्ताओं की ताकत ही अहम रहेगी और कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता ही मतदाता को मतदान केन्द्र तक ले जाकर भा.ज.पा. के पक्ष में मतदान कर जायेगा और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ताकत ही देश में सुराज की स्थापना करेगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीमान् रासासिंह रावत, देहात जिलाध्यक्ष, श्रीमान् बी.पी. सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पूर्व विधायक श्रीमान् हरीश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल, आर्य मण्डल अध्यक्ष श्रीमान् नरपत सिंह कच्छावा, महामंत्री कैलाश चन्द्र कच्छावा, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री श्री सोनगरा ने विचार व्यक्त किये तथा कार्यकर्ताओं को एकजूट होकर पार्टी को अधिक से अधिक मतों से जीताने हेतु प्रण लिया। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी श्रीमान् सुरेन्द्र जी गोयल, पण्डित रविदत्त जी नियुक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री राजेश घाटे ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सरिता गहना, डॉ. प्रियशील हाड़ा, महिला मोर्चा अध्यक्ष जयन्ति तिवारी, कमला जिरोता, कमलेख जैन, कृष्णा सोनी, कृष्णगोपाल जोशी, मण्डल महांमत्री सोहन शर्मा, रमेश मारू, बलराम चौधरी, अमृत नारिया, शंकर सिंह रावत, उर्मिला गढ़वाल, दिनेश चौहान, हेमन्त सांखला, मनोज मिश्रा, राजेन्द्र प्रजापति, भगवान खरे, मधु जोनवाल, पवन बैरवा, दलजीत सिंह, गौरव टांक, चेतन माली, संजय चौहान, तेज सिंह, रविन्द्र कच्छावा, अशोक रावत, महेश शर्मा, मंजित सिंह, खेमचन्द नारवानी, अटल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मण्डल अध्यक्ष
घीसूलाल गढ़वाल
मो. 9413304481
error: Content is protected !!