भाजपा प्रत्याशी जाट ने किया गावों में किया जनसंपर्क

sanwar lal jat 5अजमेर। अजमेर लोकसभा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी प्रो. सांवरलाल जाट ने गुरूवार अपने जन सम्पर्क के दौरान दूदू विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र महेला, गुडा बेरथल, झरना, उगडीया, बोराम, बिछून, मोखमपुरा, सांवरदा, गिदानी, दूदू, पडासोली, साखून, साली, मम्बाना में ग्रामसियों से जन सम्पर्क किया जिसमें प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ दुराचार में उपलब्धिया हासिल की कांग्रेस का विकास से दूद दूर तक कोई नाता नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के आधार पर काम करके प्रदेष में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। श्री जाट ने आव्हान किया कि गरीबों के उत्थान एवं राजस्थान के पन्द्रह लाख युवाओं हेतु रोजगार उन्मुखी योजनाऐं लागु कर बेरोजगारी को दूर किया जायेगा। जन सम्पर्क के दौरान ग्रामवासियों एवं व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याषी श्री जाट का जोरदार स्वागत किया और श्री जाट को आष्वासन दिया केन्द्र में भाजपा की सरकार बनवाकर नरेन्द्र भाई मोदी को देष का मजबूत प्रधानमंत्री बनाऐंगे जो देष को प्रगति की और अग्रसर करेंगे। प्रो. जाट के साथ जन सम्पर्क के दौरान दूदू विधायक डाॅ. श्री प्रेम चन्द बैरवा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेष मंहामंत्री नन्द लाल बैरवा, फागी मण्डल अध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष दूदू रामेष्वर कडवा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान फागी सुकुमार झण्डा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दातार सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनन पाल गुर्जर, दूदू विधानसभा क्षेत्र प्रधारी माधो राम चैधरी, भाजपा जिला मंत्री बाबू लाल पारिक, किसान जिला मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल रोलानिया, पूर्व संरपच हरिराम चैधरी, महांमत्री गोविन्द सिंह पंवार गंगाराम सैनी, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, गोविन्द धाबाई, बद्री चैधरी, रामकरण पुरोहित, रामअवतार बैरवा, संरपच काषील, किषनलाल चैधरी, संरपच मन्डेवास गोपाल बैरवा पूर्व संरपच मडावरी, रोड सिंह पूर्व संरपच, सौजी राम सारण पूर्व संरपच नारेडा एवं सैकण्डो कि संख्या महिला एवं पुरूष कार्यकत्र्ता उपस्थित थें।
कल दिनांक 29 मार्च 2014 को दूदू विधानसभा व किषनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के झाग, मुडियाला, सेवा, गागाडु, टोल प्लाजा चैराहा, हरमाडा रोड चैराहा, मारबल ऐसोसिएसन द्वारा पर्यावरण चैराहा, मकराणा चैराहा, रामनेर चैराहा, टोक पन्ट्रोल पम्प, बस स्टेण्ड किषनगढ, कटला बाजार, बिहार पोल खिड़की गेट चैराहा, पुरानी मील चैराहा, तागा स्टेण्ड, धानमण्डी किषनगढ़, सरवाडी गेट गांवों व कस्बों में प्रो. सांवरलाल जाट द्वारा भाजपा कार्यकत्र्ताओं की बैठक व संघन जनसम्पर्क किया जायेगा।
जिला व देहात पदाधिकारियों की बैठक
आज दिनांक 28 मार्च 2014 को दोपहर 12 बज सिविल लाईन स्थित समारोह स्थल ‘‘सोमाग्लयम’’ में भाजपा अजमेर लोकसभा क्षेत्र की देहात भाजपा व शहर भाजपा की बैठक आयोजित कि गई जिसकों अजमेर लोकसभा प्रभारी माननीय् श्री अरूण चतुर्वेदी के द्वारा सम्बोधित किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर सम्मेलन करने व कार्यालय  खोलने के निर्देष दिये तथा कांग्रेस की विफलताओं को व भाजपा के इस शासनकाल की 60 दिवसीय कार्ययोजनाओं को जन जन तक पहुचानें का आव्हान् किया और कहा कि देष की एकता व अखण्डता को बचानें हेतु प्रो. जाट को विजयी बनाकर नरेन्द्र भाई मोदी को देष का प्रधानमंत्री बनाना ही कार्यकत्र्ताओं का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। बैठक को देहात भाजपा अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत व शहर भाजपा अध्यक्ष प्रो. रासा सिंह रावत विधायक अनिता भदेल, सुरेष सिंह रावत, भागीरथ चैधरी, देहात महामंत्री राधेष्याम पोरवाल, शहर महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, नारायण सिंह, शम्भू शर्मा एवं पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा ने भी सम्बोधित करते हुए कार्यकत्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने हेतु दिषा निर्देष दिये।
error: Content is protected !!