लोकतंत्रा एक्सप्रेस द्वारा मतदाताओं को किया जागरूक

beawar samacharब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 की स्वीप कार्य योजना के तहत शुक्रवार को लोकतंत्रा एक्सप्रेस ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के ग्राम जालिया-प्रथम, सोवनिया, मालीपुरा, दुर्गावास, खेड़ा देवनारायण, लालपुरा धन्नार, भैंरूखेडा, कोटडा, काबरा एवं नाईकलां में घूमकर वहां के मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति सचेत कर मतदान अवश्य करने का संदेश प्रदान किया। संबंधित ग्राम में लोकतंत्रा एक्सप्रेस के प्रवेश करते ही वहां के लोग उत्सुकताके साथ एक्सप्रेस के पास आकर उसपर लिखे गए नारों एवं संदेशों को पढ़ा तथा परस्पर चर्चा करने के बाद आगामी 17 अप्रैल को मतदान दिवस पर आवश्यक रूपसे मतदान करने का मानस बनाया है।

एसएसटी दल द्वारा वाहन चैकिंग कार्यवाही
ब्यावर। लोकसभा चुनाव हेतु तैनात एसएसटी दलों द्वारा शुुक्रवार को वाहन चैकिंग कार्यवाही को अंजाम दिया। मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल किशन लाल की टीम द्वारा तारागढ़ सर्किल एवं अजमेर रोड़ बाईपास पर वाहन निरीक्षण कार्यवाही की गई । उनके द्वारा विभिन्न 18 वाहनों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र सिंह करणात व एएसआई उपेन्द्र सिंह राठौड़ की टीम ने उदयपुर रोड एवं विजयनगर रोड़ पर कार्यवाही के तहत विभिन्न 39 वाहनों का निरीक्षण किया।

अभिभावकों से मतदान संकल्प पत्रा भरवाएं
ब्यावर। जवाजा शिक्षा ब्लॉक कार्यालय के क्षेत्राधीन आने वाले नोडल प्रभारियों की देखरेख में विद्यालयी छात्रा-छात्राओं के अभिभावकों से मतदान हेतु संकल्प पत्रा भरवाने तथा क्षेत्रा में मतदाताओं से आगामी 17अप्रैल मतदान दिवस को आवश्यक रूपसे मतदान कराने हेतु हस्ताक्षर करा शपथ ग्रहण कराने का सिलसिला निरन्तर चलरहा है। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार के अनुसार नोडल केन्द्र प्रभारी रतनुरा-सरदारा ने 2676 संकल्प पत्रा, नोडल रामखेड़ा धन्नार ने 252 तथा नोडल चम्पानगर (ब्यावर) ने 262 संकल्प पत्रा भरवा लिये जाने की जानकारी दी है।
इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान हेतु शपथलेने के अभियान केा लेकर नोडल बिच्छूचौड़ा ने ग्राम बिच्छूचौड़ा, दुर्गावास, रामावास,खेड़ा पट्टीकड़ा, धोलादांता-प्रथम, खाड़िया खेड़ा के मतदाताओं से तथा नोडल फतेहपुर-प्रथम ने ग्राम फतेहपुर-प्रथम,लाखीना, ठीकराना गुजरान, रतनपुरा-झूंठा, खिरनीखेडा, बाड़िया भाऊ व सुहावा ग्राम के मतदाताओं से हस्ताक्षर करवाये हैं। नोडल प्रभारियों द्वारा उनके सहयोगियों द्वारा क्षेत्रा के लोगों में मतदान के प्रति सचेत एवं जागरूक करना एक सराहनीय प्रयास है।

error: Content is protected !!