केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और घोटालों की-जाट

जाट का सघन जनसम्पर्क, जगह-जगह स्वागत, कहीं लड्डू से तो कहीं फलों से तोला
73मदनगंज-किशनगढ। केन्द्र की यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार पनपाया है। बेरोजगारी से युवा वर्ग नोकरी के लिए डीग्रिया लेकर भटक रहे है वहीं मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। उक्त उद्गार अजमेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं किसान नेता सांवरलाल जाट ने शनिवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ में जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहां कि भाजपा के नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल के फुल पर मत देकर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान जाट का मार्बल एरिये में भव्य स्वागत कर समर्थन दिया।
शनिवार को जाट का किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कार्यक्रम था। जाट के बांदरसिंदरी पहुंचने पर विधायक भागीरथ चौधरी की अगुवाई में देहात मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर सहित ग्रामिणों ने अगवानी की।

टोल प्लाजा से काफिले के साथ निकले
किशनगढ़ टोल प्लाजा पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष राजू शर्मा के नेतृत्व में वाहनों के काफिले के साथ मार्बल एरिया पहुंचे। हरमाड़ा चौराहे पर शिवसेना हिन्दूस्थान अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सैकड़ों सैनिकों के साथ जोश से स्वागत किया। सांवतसर में मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, जिला महामंत्री श्याम सुन्दर वैष्णव क्षेत्र की जनता के साथ जाट को माला पहनाकर एवं साफा बंधवा कर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

जाट को तोला
मार्बल एरिया में हरमाड़ा रोड़ स्थित करणी मार्बल पर मार्बल एसोसियेशन अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुरेश टाक सहित सैकड़ों मार्बल व्यवसायियों की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी जाट को फलों से तोला गया। पर्यावरण मार्ग पर कृष्णा मार्बल पर पर्यावरण प्रकोष्ठ के इन्द्रसिंह शेखावत व दिपेश गुप्ता ने जाट को गुड़ से तोला और 51 किलों की माला पहनाकर स्वागत किया।

जाट पहुंचे आर के मार्बल
1भाजपा प्रत्याशी सांवरलाल जाट जनसम्पर्क के दौरान आर के मार्बल पहुंचे। जहां ग्रुप के सुरेश पाटनी, विनीत व विनय पाटनी, महावीर कोठारी, पदम कोठारी, सुभाष अग्रवाल, सुधीर जैन, संजय बाकलीवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेश पाटनी ने जाट को मिठाई खिलाकर शुभकामना दी।

मुख्य बाजार में किया सम्पर्क
भाजपा प्रत्याशी सांवरलाल जाट ने सायं 6 बजे ड़ाक बंगले से भाजपा कार्यकर्ताओं व वाहनों के काफिले के साथ मदनगंज के मुख्य बाजार में जनसम्पर्क किया। जाट खुली जीप में सवार थे। उनके साथ विधायक भागीरथ चौधरी, देहात जिलाध्यक्ष बी पी सारस्वत, मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, देहात जिला उपाध्यक्ष शंभू शर्मा व महामंत्री श्याम सुन्दर वैष्णव भी सवार थे। इनके अलावा काफिले में

यहां हुआ स्वागत
मडंल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह एवं कार्यकताओं द्वारा होटल मानमनुहार, हरमाडा रोड चौराहे पर विशम्बर वैष्णव एवं कुजबिहारी टांक के नेतृत्व में, मकराना चौराहे पर अनिल गोयल, सत्यनारायण सैनी, सुरेश यादव द्वारा स्वागत, रामनेर रोड पुरानी चुंगी चौकी पर हीरालाल चौधरी, ईशाक खान झाला द्वारा स्वागत, किशनगढ बस स्टेण्ड पर मडंल उपाध्यक्ष मनोहर तारानी, डी सी अग्रवाल, राजीव शर्मा, रामलाल सैन द्वारा स्वागत, मदनगंज चौराहे पर मंडल महांमत्री प्रकाश राठी के नेतृत्व में स्वागत, कटला बाजार में जगदीश कोठीवाल द्वारा स्वागत, पुरानी मील चौराहे पर रघुनाथ शर्मा, सूर्यप्रकाश खण्डेलवाल, दिनेश लखन, गजानन्द सामरिया द्वारा स्वागत, बिहारी पोल स्थित खिडकी चौक पर अमित अग्रवाल, मदनलाल वर्मा, ज्योति कुमावत, मृदुला व्यास द्वारा स्वागत, तांगा स्टेण्ड पर उपसभापति राकेश कांकडा, प्रेमराज राठी, नेमीचन्द सोनी, जुगल शर्मा, चेतन साहू, सगींता कांकाणी, गीता शर्मा, लोकेश शर्मा द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया। इस दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी सावरलाल जाट आम जन को भी सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष में मत देने की अपील की।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!