एसडीएम ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों की बैठक

beawar samacharब्यावर। सहायक निर्वाचन अधिकारी ( एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने सोमवार सायं यहां उपखण्ड कार्यालय में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया तथा निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार-संहिता की पालना पर जोर दिया । साथही यह भी जानकारी दी कि इन दिनों क्षेत्रा में वोटर-स्लिप वितरण कार्य किया जारहा है। सभी दल-दल अपने अपने बीएलए को पाबंद करेंगे कि क्षेत्रा में तैनात बीएलओ के साथ रहकर मतदाताओं को वोटर-स्लिप बंटवाने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
बैठक मंे भाजपा से शंकर सिंह रावत (ब्यावर विधायक) तथा पदाधिकारी रमेश बंसल, आईएनसी रामेश्वर मेवाड़ा , सीपीआई से पूनमसिंह चौहान व ओमप्रकाश शर्मा, बीएसीपी से चिम्मन लाल , लक्ष्मण लाल तिगाया व चन्द्र गुप्त मौर्य, सीपीआई(एम) से हेमचन्द आर्य, आम आदमी पार्टी से गुलाबचन्द शर्मा,राधावल्लभ माहेश्वरी व मंजीतसिंह हुडा ने आदि भाग लिया तथा लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की तथा प्रशासन को चुनाव आयोग की मंशानुरूप उचित सहयोग हेतु आश्वस्त किया।

श्रद्धालुओं को दिया मतदान का संदेश
ब्यावर। वर्तमान में शहर में चैत्रा नवरात्रा कार्यक्रम अवसर पर आशापुरा माता मंदिर एवं दादी धाम माताजी के मंदिर म दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताजी की पूजा-अर्चना करने एवं आशिर्वाद लेने हेतु शिरकत कर रहे हैं। सोमवार सायंकाल लोकतंत्रा एक्सप्रेस ने उक्त धार्मिक स्थलों पर पहंुची तो वहां आये नागरिकों एवं श्रद्धालु बन्धुओं ने माताजी के दर्शन लाभ करने के साथ ही लोकतंत्रा एक्सप्रेस को देखा तथा उसपर लिखे मतदान जागरूकता संबंधी संदेश एवं नारों को पढ़कर आगामी 17 अप्रैल को मतदान करने का मानस बनाया।

स्वीप कार्य योजना के तहत महिला कार्यकर्ताओं ने जगाया मतदान का अलख
लोकसभा चुनाव हेतु स्वीप कार्य योजना के तहत मतदान के अधिकार को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने केलिए महिला एवं बाल विकास विभाग ब्यावर से जुड़ी शहरी क्षेत्रा में कार्यरत सभी सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों ने रैली आयोजन करके नागरिकों में मतदान का अलख जगाया।
रैली शुभारम्भ के मौके पर महिला कार्यकर्ताओं में मतदान का संदेश आम मतदाताओं को देने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। महिला सुपरवाईजर्स श्रीमती हंसा जोशी , कल्पना माथुर एवं कविता डाबी की अगुवाई में पंक्तिबद्ध होकर महिला कार्यकर्ताओं ने अपने हाथेंा में: शत प्रतिशत मतदान करेंगे, एक नया इतिहास रचेंगे ., भारत विश्व गुरू है माना जाता., पहचान इसकी हों हर जागरूक मतदाता., जनता के शासन की यही पहचान, मत, मतदाता और मतदान., अच्छे नागरिक की क्या पहचान, जागरूक होकर करें वो मतदान.,, अधिकार से मत डालेंगे, अपना कर्तव्य निभाएंग.े, छोड़ों सारे काम, पहले करेंगे मतदान., इत्यादि विभिन्न प्रेरक नारें लिखी तख्तियां अपने हाथेंा में थामी। और ज्यांेही सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा द्वारा हरी झण्डी का संकेत किया गया तो यह विशाल रैली नारों के उद्घोष के साथ शहरवासियों को मतदाता जागरूकता संदेश देने केलिए चल पड़ी। यह रैली अजमेर रोड़, ज्ञानचन्द सिंहल नगर, भजन नगर , दयानगर, सांसी बस्ती , पावरहाऊस से जुड़ता इलाका, छावनी गर्ल्स स्कूल , भगत चौराहा, कोर्ट परिसर इत्यादि विभिन्न स्थानों से गुजरी। जहां नागरिकों ने रैली को लोगों ने देखा तथा मतदान करने का संदेश ग्रहण किया।

जवाजा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली
ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत राजियावास, गोहाना, जवाजा, टॉडगढ़, बड़ाखेड़ा सहित कई स्थानों पर महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा सोमवार को स्वीप कार्य योजना के तहत लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस 17 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश मतदाताओं को प्रदान करने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया। महिला सुपरवाईजर श्रीमती दुर्गेश शर्मा ने उक्त जानकारी दी। सुपरवाईजर ने बताया कि सीडीपीओ विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, आशा-सहयोगिनी, स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं तथा स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने सहभागिता निभायी। रैली में प्रेरक नारों के उद्घोष एवं बैनर व पोस्टर प्रदर्शन आदि प्रदर्शित करके अंचल के ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य कराने का संदेश प्रदान कर जागरूक किया गया। महिला सुपरवाईजर दुर्गेश शर्मा के अनुसार इससे पूर्व विभाग की ओर से इससे पूर्व गत 4 अप्रैल को भी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा राजियावास में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की जा चुकी है।

स्वीप कार्य योजना के तहत रैनबो सप्ताह आयोजन 9 से 15 अप्रैल तक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(कलेक्टर) अजमेर द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर विधानसभा(103) क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्य योजना के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ोत्तरी हेतु आगामी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक रैनबो सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि 9 अप्रैल को ‘‘ चलो चलें वोट डालने’’ साईकिल रैली आयोजन करके तथा 10 अप्रैल को ‘‘ रंगोली लोकतंत्रा की ’’ कार्यक्रम के तहत रंगोलियां बनाने संबंधी आयोजन करके मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। 11 अप्रैल को ‘‘ महिला बढेगी, वोट करेंगी ’’ कार्यक्रम के तहत महिला रैली ’ आयोजन होगा। 12 अप्रैल को ’’उजियारा लोकतंत्रा का ’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मोमबत्ती एवं दीप प्रज्वलन कर कैण्डल मार्च निकाला जायेगा। 13 अप्रैल को ‘‘वोट मैराथन ’’के तहत लोकतंत्रा के लिए दौड़ आयोजित होगी। 14 अप्रैल को ‘‘ हम और हमारा लोकतंत्रा’’ के तहत मानव-श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 अप्रैल को ‘‘मतदान संकल्प समारोह’’ मनाया जाएगा । सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए रैनबो वीक आयोजन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को अवगत कराया गया है। उम्मीद है सभी के सहयोग से मतदाता जागरूकता संबंधी उक्त विशेष गतिविधियों केा अंज़ाम देकर निश्चित ही हमें मतदान प्रतिशत बढोत्तरी 17 अपै्रल मतदान दिवस को वोटिंग परसेन्टेज़ बढोत्तरी के सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे।

‘ रैनबो सप्ताह ‘ अन्तर्गत प्रथम दिन साईकिल रैली आयोजन: झलकेगा ‘बैंगनी रिबन / बैंगनी प्लेकार्ड ’
लोकसभा चुनाव की स्वीप कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित हो रहे रैनबो सप्ताह का आगाज़ बुधवार 9 अप्रैल को यहां उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर से प्रातः 8 बजे ’’ चलो वोट डाले कार्यक्रम ’’ के तहत निकाली जाने वाली साईकिल रैली के श्रीगणेश के साथ होगा।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर(एसडीएम) भगवती प्रसाद के अनुसार रैनबो वीक में ’’चलो वोट डाले कार्यक्रम ’’ के तहत शहर में निकाली जाने साईकिल रैली आयोजन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय: पटेल / जैन गुरूकुल / अशोक नगर/ फतेहपुरिया दौयम/ सनातनधर्म देलवाड़ा / छावनी गर्ल्स/ डिग्गी गर्ल्स एवं मोहम्मद अली मेमोरियल सीनियर विद्यालयी छात्रा-छात्राओं के साथही राजकीय महाविद्यालय, डीएवी गर्ल्स कॉलेज, वर्द्धमान गर्ल्स कॉलेज, संस्कृति कॉलेज, पॉलोटेक्निक कॉलेज ब्यावर, सत्यम पॉलिटेक्निक कॉलेज सनवा के स्टूडेन्ट्स एवं एनसीसी / एनएसएस , स्काऊटस एवं गाइड्स सहभागिता निभाएंगे।
एसडीएम ने बताया कि इस हेतु संबंधित संस्था प्रधानों से अनुरोध किया गया है िक वे अपने स्टूडेन्ट्स को मय यूनिफॉर्मस, साईकिल, बैंगनी कलर के रिबन व बैंगनी प्ले कार्डस् सहित भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
साईकिल रैली उपखण्ड कार्यालय से रवाना होकर भगत चौराहा,सिटी सिनेमा, चांग गेट , पाली बाजार, सूरजपोल गेट, नसिया मार्ग होते हुए कोर्ट परिसर में समापन होगा। एसएचओ ब्यावर सिटी तत्संबंधी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

लोकतंत्रा एक्सप्रेस द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु भ्रमण
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता संदेश देने हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार लोकतंत्रा एक्सप्रेस ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत रविवार को ग्राम गोहाना, रायताखेड़ा, सूबेदार का बाड़िया, शाहपुरा, सुरड़िया, कानपुरा चौराहा, देवाता, सारौठ चौराहा, बड़कोचरा, भूरियाखेड़ा, कलातखेड़ा, भैंसापा का भ्रमण किया तथा मतदाताओं से 17 अप्रैल को अपना मत डालने केलिए हस्ताक्षर करवाये।
इसी तरह सोमवार को लोकतंत्रा एक्सप्रेस द्वारा ग्राम तारागढ़, कानाखेजड़ी, मेड़िया, रोडियाना, नेगड़िया, बराखन बड़ाखेड़ा तथा अरनाली वहां मतदाताओं को से हस्ताक्षर करवाकर मताधिकार के उपयोग हेतु सजग किया गया।

error: Content is protected !!