अजमेर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है जिससे जनता का सौ दिन में ही मोह भंग हो गया। भाजपा ने चुनाव जीतते ही अपना मुखौटा उतार फेंका और पूर्व सरकार की ओर से दी गई सुविधाएं छीनने लगी। पायलट ने केकड़ी में कई स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के आते ही महंगाई तेजी से बढ़ी और जनता को मिलने वाली सुविधाएं उतनी ही तेजी से कम हो गई। जनता से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएं ताकि उन्हें पता चल सके कि जनता को झांसा देकर वोट लेने के मायने क्या होते हैं। जो जनता कुर्सी पर बैठाती है वही उतार भी देती है। भाजपा धन्ना सेठों की पार्टी है वहीं कांग्रेस गरीब, दलित और 36 कौम की पार्टी है। पायलट ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार को आम लोगों की नहीं, सिर्फ बजरी माफिया और भूमाफिया की चिंता है। अभी तो मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही हैं।