जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ

अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मनाए जा रहे रेनबो सप्ताह के तहत आज शहर में अलग अलग स्थानों से साईकिल रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा एवं स्वीप कमेटी संयोजक श्री लालाराम गूगरवाल ने भी साईकिल चला युवाओं का साथ दिया। जिला स्तरीय स्वीप कमेटी के आह्वान पर शहर में पांच जगहों से साईकिल रैली निकाली गई। रीजनल कॉलेज तिराहे से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा एवं स्वीप संयोजक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल ने साईकिल रैली को रवाना किया। दोनों अधिकारी युवाआंे का साथ देते हुए खुद भी साईकिल पर चले। इसी तरह राजकीय महाविद्यालय से स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं प्राचार्य श्री एम.एम. रंगा, साई बाबा मंदिर से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री सुरेश शर्मा, गुलाब बाडी स्कूल से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय एवं जयपुर रोड़ स्थित यूथ होस्टल से अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने रैली को रवाना किया। सभी रैलियां शहर के विभिन्न मार्गाें पर मतदाता जागरूकता का संदेश देती हुई पटेल स्टेडियम पर एकत्रित हुई। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने युवाओं एवं सरकारी कर्मचारियों को आगामी 17 अप्रेल को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रेनबो कार्यक्रम के तहत केक भी काटा गया। कार्यक्रम मंे जिला साक्षरता अधिकारी श्री आबिद अली नकवी, नेहरू युवा केन्द्र के श्री धर्मपाल चौधरी एवं लेखाधिकारी श्री रमेशचन्द्र बोहरा सहित विभिन्न विभागों, विद्यालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। स्वीप कमेटी संयोजक श्री गूगरवाल ने बताया कि रेनबो सप्ताह के तहत कल 10 अप्रेल को विभिन्न स्थानों पर रंगोली लोकतंत्रा की आयोजित होगी। इसमें विभिन्न समूहों द्वारा अलग-अलग जगहों पर रंगोली सजाई जाएगी। इसी तरह 11 अप्रेल को महिलाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए महिलाएं बढ़ेंगी वोट करेंगी कार्यक्रम का आयोजन होगा। अगले दिन 12 अप्रेल को उजियारा लोकतंत्रा का कार्यक्रम के तहत कैण्डल मार्च, 13 अप्रेल को वोट मैराथन के तहत दौड़, 14 अप्रेल को हम और हमारा लोकतंत्रा कार्यक्रम तथा 15 अप्रेल को सभी सरकारी विभागों तथा अन्य संस्थानों में मतदान संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा।
ईवीएम सील करना शुरू
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने आगामी 17 अप्रेल को होने वाले चुनाव में उपयोग की जाने वाली ईलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को सील करना शुरू कर दिया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकते हैं।
ईवीएम प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर उपयोग में आने वाली ईवीएम को सील किया जा रहा है। यह प्रक्रिया कल तक जारी रहेगी।
आई.टी.आई. परिसर में होगी मतदान दलों के वाहनों की पार्किंग
अजमेर। आगामी 17 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव में मतदान दलों में लगे कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान दल के कार्मिंकों को इस सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आई.टी.आई. नसीराबाद रोड अजमेर में की गई है। कार्मिक अपने वाहन 16 अप्रेल को पार्क कर 17 अप्रेल को निः शुल्क प्राप्त कर सकेंगे।