भाजपा एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

bjp logoअजमेर / भारतीय जनता पार्टी एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ की साधारण बैठक गर्ग भवन सुन्दर विलास में आयोजित की गई जिसमें राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री किषन जी सोनगरा के निर्देषानुसार अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री सांवरलाल जी जाट के समर्थन में अजमेर जिले में पंजीबद्ध सभी एन.जी.ओ. संस्थाओं को अपील करने का निर्णय लिया गया इसके तहत एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ द्वारा अजमेर जिले में पंजीकृत एंव गैर पंजीकृत सभी धार्मिक, सामाजिक कार्यरत संस्थाओं के सभी सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी की रिति निति को समझाते हुये भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिये पत्रक से एंव दूरभाष द्वारा अपील की जायेगी। बैठक में एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महामंत्री सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!