अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने गुरूवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में ईवीएम मशीन सीलिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गम्भीरता से कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
श्री देथा ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद , ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयार की जा रही ईवीएम सीलिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, ईवीएम प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं तहसीलदार सुनीता यादव आदि उपस्थित थे।
श्री देथा ने ईवीएम सीलिंग कर रहे अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए कि कार्य में गम्भीरता बरतें। उन्होंने खुद ईवीएम सीलिंग प्रक्रिया का जायजा लिया तथा इसमें बरती जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। श्री देथा ने कार्मिकों से भोजन, पानी व चाय आदि की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ईवीएम सीलिंग प्रक्रिया में लगे कार्मिकों को किसी तरह की असुविधा नही होनी चाहिए।
चुनाव कार्य में नियोजित होंगे गृहरक्षा स्वयंसेवक
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव में अजमेर जिले के समस्त ऑन रोल गृहरक्षा स्वयंसेवकों को कानून व्यवस्था ड्यूटी में पुलिस की सहायता के लिए 11 अप्रेल से नियोजित किया जाएगा। गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा ने बताया कि सभी गृहरक्षा स्वयंसेवक 11 अप्रेल को अजमेर शहर पुलिस लाईन व कार्यालय उपकेन्द्र ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, पुष्कर एवं नसीराबाद में आवश्यक रूप से उपस्थिति देंगे।
मतदान दलों की सुविधा के लिए काउन्टर होंगे स्थापित
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी 17 अप्रेल को मतदान समाप्त होने के पश्चात लौटने वाले मतदान दलों तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए काउन्टर स्थापित किए जाएंगे।
निर्वाचन विभाग के अनुसार राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में काउन्टर संख्या एक पर ईवीएम एवं सांख्यिकी रिपोर्ट ली जाएगी। इसी तरह काउन्टर संख्या दो पर सील्ड लिफाफा, काउन्टर संख्या तीन पर केनवास बैग का संग्रहण, काउन्टर संख्या चार पर मतदान दलों एवं निजी वाहनों के भुगतान की व्यवस्था, काउन्टर संख्या पांच पर माइक्रो आब्जर्वर की रिपोर्ट, कैमरा एवं वीडियोग्राफी की सामग्री का संग्रहण, काउन्टर संख्या छः पर वेब कास्टिंग अधिकारी से सामग्री का संग्रहण, काउन्टर संख्या 7 पर वाहन पार्किंग व्यवस्था, काउन्टर संख्या आठ पर पीठासीन अधिकारी की डायरी तथा काउन्टर संख्या नो पर सेक्टर व एरिया मजिस्टेªट को कार्यमुक्त करने का काम किया जाएगा।
धर्मगुरूओं ने किया मतदान अवश्य करने का आह्वान
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाये जा रहे रेनबो सप्ताह के तहत आज धर्मगुरूओं ने शहर में पैदल रैली निकाली तथा शहरवासियों को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। उन्होंने मतदान को मतदाताओं का कर्तव्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए।
स्वीप कमेटी द्वारा मनाये जा रहे रेनबो सप्ताह के तहत गुरूवार को शहर में धर्मगुरूओं ने पैदल रैली निकाली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने रैली को रवाना किया। रैली आगरा गेट से शुरू होकर कलेक्टेªट पहुंची। रैली का मार्ग में कई जगह स्वागत किया गया।
रैली में सन्यास आश्रम के स्वामी ज्योतिषानन्द, फादर कॉसमोस व फादर जैकब, राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल महाराज, गंज गुरूद्वारा के सरदार दिलीप सिंह छाबडा, ज्ञानोदय तीर्थ नारेली से श्री सुकान्त भईया, दौराई से मोलाना मुसवीर साहब, सांई स्वरूपदास, अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर गुलाम किबरिया चिश्ती, स्वामी शांतानन्द, स्वामी नारायणदास, स्वामी दयानन्द जी आदि सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टेªट पहुंचने पर धर्मगुरूओं की रैली का उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं जिला परिषद के सीईओ व स्वीप संयोजन श्री लालाराम गूगरवाल ने स्वागत किया। कलेक्टेªट में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए धर्मगुरूओं ने कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है। हमें अपने इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से लोकसभा आम चुनाव में मतदान अवश्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन सर्वधर्म मैत्राी संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन ने किया। इस अवसर पर स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के चौधरी धर्मपाल सिंह, जिला साक्षरता अधिकारी आबिद अली नकवी, लेखाधिकारी श्री रमेश चन्द्र बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मतदान केन्द्रों में राजनीतिक दलों के चिन्ह पहनने पर प्रतिबंध
अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान वाले दिन मतदान केन्द्रों पर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं के राजनीतिक चिन्ह से संबंधित टोपी, शॉल, टी-शर्ट सहित ऐसे चिन्हों वाले कपडे़ पहनने पर प्रतिबंध लगाया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान वाले दिन राजनीतिक दलों के नाम, सिम्बल, स्लोगन या इनसे संबंधित पहनने लायक वस्त्रा, टोपी एवं शॉल आदि मतदान केन्द्रों में पहनने पर रोक रहेगी।
अजमेर डेयरी कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ
अजमेर। अजमेर डेयरी में अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरूवार शाम मतदान अवश्य करने की शपथ ली। प्रबंध संचालक ने बताया कि शपथ कार्यक्रम में सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।