ग्रामीण अंचल में जाकर लोकतंत्रा रथ ने दिया मतदान का संदेश

beawar samacharब्यावर। लोकतंत्रा रथ (एईआरओ 103) शनिवार को अरावली पर्वत की दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित ग्राम चिलियाबड़, बनजारी, बड़ाखेड़ा, पालड़ी व पीपलबावड़ी का दौरा कर वहां के निवासियों को आगामी 17 अप्रैल को मतदान करने का संदेश प्रदान किया। इन गांवों के पूर्व लोकतंत्रा रथ ने किशनपुरा, कोटड़ा व काबरा का भी भ्रमण किया।

स्वीप के तहत उजियारा लोकतंत्रा कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव 2014 की स्वीप कार्य योजना के तहत रैनबो सप्ताहान्तर्गत शनिवार सायंकाल ‘‘उजियारा लोकतंत्रा संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए। एसडीएम कार्यालय परिसर ब्यावर में सहायक निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद के सुझाव पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा की देखरेख एवं महिला सुपरवाईजर हंसा जोशी, कविता डाबी एवं कल्पना माथुर के सुपरविजन में ‘‘ वोट ब्यावर ’’ टव्ज्म् ठम्।ॅ।त् की आकृति कैण्डल्स सजायी तथा उन्हें जलाया। उसके बाद एसडीएम भगवती प्रसाद एवं सीडीपीओ गीता शर्मा ने महिला कार्यकर्ताओं को गोलाकार आकृति में खड़ा करवाकर उनके हाथों में दी हुई कैण्डलस को हरी कैण्डल से एक-एक कर जलवाया और मतदाताओं को आगामी 17 अप्रैल को मतदान दिवस पर अपना वोट आवश्यक रूपसे डालने का संदेश दिया। इस मौकेपर शहर उपखण्ड कार्यालय के स्टाफकर्मी एवं कोर्ट परिसर में आयेहुए नागरिक एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।
शनिवार सायंकाल ब्यावर में शहर के मुख्य गेट पर चांग गेट पर रूप रजत नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं , मेवाड़ी गेट पर एस.एम.एस. नर्सिंग कॉलेज छात्राएं, सूरजपोल गेट पर पूजा नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं तथा अजमेरी गेट पर एकेएच के समीप स्थित ट्रेनिंग सेन्टर की प्रशिक्षणार्थी एएनएम करीब 50-50 की तादाद में एकत्रित हुई । प्रशिक्षणार्थी उक्त छात्राओं ने अपने-अपनेे हाथों में मोमबत्तियां (केैण्डल) ली तथा उन्हें प्रज्ज्वलित किया। फिर अपने हाथों में मतदान जागरूकता विषयक संदेश लिखित तख्यिां एवं प्रकाशमय कैण्डल अपने हाथों में लेकर नारेंा की उद्घोषणा के साथ मुख्य गेटों से मुख्य बाजार होते हुए एकता सर्किल की ओर मार्च किया और चारों दिशाओं से उनका एकसाथ संगम एकता सर्किल पर हुआ। जहां पर सहायक निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार के संग कैण्डल मार्च में सहभागी बनी प्रशिक्षणार्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) की ओर से मतदाताओं हेतु मतदान की अपील अनुरूप सभी मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया। सहायक निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम) भगवती प्रसाद एवं आयोजन प्रभारी बीसीएमओ डॉ0 परिहार ने आम मतदाताओं को लोकतंत्रा के इस महापर्व में सजग एवं जिम्मेदार नागरिक केरूपमें शत प्रतिशत मतदान का अनुरोध किया।

एसएसटी दलों द्वारा 90 वाहनों का निरीक्षण
ब्यावर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी दलों द्वारा वाहनों के निरीक्षण संबंधी कार्यवाही ज़ारी है। शनिवार को मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्रसिंह की टीम द्वारा 23, मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्रसिंह करणात की टीम ने 35 तथा आर0एस0सोनवाल की टीम ने 31 वाहनों की निरीक्षण कार्यवाही को अंज़ाम दिया।

एसडीएम ने स्वयं मतदाताओं को दिया मतदान हेतु आमंत्राण
ब्यावर। ब्यावर छावनी क्षेत्रा के निवासी उस समय अचम्भित होगये जब उन्होंने यह जाना कि एसडीएम भगवती प्रसाद स्वयं उनके घर पर आकर मतदान हेतु आमंत्राण दे रहे हैं। उनके पीछे लोकतंत्रा एक्सप्रेस आम मतदाताओं को मतदान की कैसेट द्वारा मतदाताओं को जागृत कर रहा था। यह वाकया शनिवार सायं काल घटित हुआ। एसडीएम भगवती प्रसाद ने छावनी क्षेत्रा में गोपालजी महाराज मंदिर के पुजारी आत्माराम , निवासी श्रीमती गीता तंवर, राजकुमारी तंवर, कमरूद्दीन बाबा, श्रीमती सुमन, श्रीमती सायरा, शम्भू दयाल, श्रीमती संतोष, रेखा यादव , शिवदत्त, नौरतमल सहित अन्य कई लोगों के घरों पर जाकर स्वयं ने जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर भवानी सिंह देथा के द्वारा आम मतदाताओं को मतदान हेतु आमन्त्राण प्रदान किया। उन्होंने उक्त लोगों से उनके घर में कितनेे मतदाता है जाना तथा सभी से मतदान अवश्य करने की मार्मिक अपील की।

रैनबो सप्ताहान्तर्गत रविवार को वोट मेैराथन
ब्यावर। स्वीप कार्य योजनान्तर्गत लोकसभा चुनाव केे मध्यनज़र आयोजित होरहे रैनबो सप्ताहान्तर्गत 13 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 से दोपहर दो बजे तक ‘‘वोट मैराथन’’ का आयोजन होगा जिसमें शिक्षणसंस्थानों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड एवं छात्रा-छात्रा भाग लेंगे। एसडीएम भगवती प्रसाद के अनुसार वोट मैराथन उपखण्ड कार्यालय से रवाना होकर भगत चौराहा, सिटी सिनेमा, चांगगेट,पाली बाजार होतेहुए कोर्ट परिसर में सम्पन्न होगी।

‘‘ मानव श्रृंखला ’’ कार्यक्रम आयोजन सेामवार को
ब्यावर। सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद के अनुसार स्वीप कार्य योजना के तहत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अभिवृद्धि हेतु मनाये जा रहे रैनबो सप्ताह अन्तर्गत 14 अप्रैल सोमवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर में ‘‘हम और हमारा लोकतंत्रा’’ के प्रतीकस्वरूप मानव-श्रृंखला का आयोजन होगा । उन्होंने बताया िक इस आयोजन को सफल बनाने हेतु नगर स्थित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाईड, स्टूडेन्ट्स, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, आशा-सहयोगिनी, नगर परिषद, तहसील व , उपखण्ड कार्यालय के स्टाफकर्मी, निर्वाचन हेतु क्षेत्रा में तैनात किये गए सैक्टर ऑफिसर्स एवं ड्राईवर्स अपनी भागीदारी निभाएंगे।

विभिन्न कार्यालयों में मनाया जाएगा मतदान संकल्प समारोह
ब्यावर। स्वीप कार्य योजनान्तर्गत लोकसभा चुनाव 2014 के मतदान दिवस 17 अप्रैल को अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा (103) में संचालित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिक 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे मतदान संकल्प लेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि संबंधित सभी कार्यालयों के अधिकारीगण 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे अपने-अपने कार्यालयों में मतदान संकल्प समारोह आयोजित कर एसडीएम कार्यालय अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में आयोजित किये जाने वाले मतदान संकल्प समारोह के माध्यम आम मतदाताओं को मतदान करने संबंधी एक अच्छा संदेश संचारित होसकेगा।

error: Content is protected !!