सिंधी व्यापारी पहले करेंगे, मतदान फिर खोलेंगे दुकान

20140414_12343320140414_132433अजमेर। सिन्धी समाज अजमेर की एक बैठक स्वामी कॉम्प्लैक्स के चतुर्थ तल पर सिन्धी समाज के प्रमुख भगवान कलवानी व नवलराय बच्चानी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें समाज के कई संगठन व समाज के प्रतिनिधी उपस्थित थे। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया की मतदान हमारा अधिकार है हम मतदान अवश्य करना चाहिए। परन्तु समाज का एक मुख्य तपका व्यापारी वर्ग का है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार पहले मतदान करेगें उसके बाद अपने प्रतिष्ठान खोलेगें। बैठक में मौजुद सभी व्यापारीयों ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी वोटरूपी आहुति की सहमति दे दी। मतदान को एक त्यौहार के रूप में मनाकर अपना कर्त्तव्य निभायेगें। इसलिए दुकानंे 17 अप्रेल मतदान दिवस पर दोपहर 01 बजे बाद ही खोली जायेगीं। सभी एसोसेशिनों से समाज अपील करता है कि दुकान व शोरूम 01 बजे बाद ही खोलें।
इस अवसर पर मोहन तुलसीयानी, नारायण दास सोनी, तुलसी सोनी, नरेन्द्र भसरानी, रमेश एच लालवानी, कंवल प्रकाश, शंकर टिलवानी, जीडी वृन्दानी, हरी चन्दनानी, उत्तम गुरबक्शनी, बलराम हरलानी, महेन्द्र तीर्थानी, भगवान साधवानी, मुकेश आहूजा, प्रकाज जेठरा, कमलेश शर्मा व अन्य समाज के कई प्रतिनिधी उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
मों. 9829070059
error: Content is protected !!