दमोह संसदीय क्षेत्र में प्रत्यासी बदलने की तैयारी में कांग्रेस?

महेन्द्र प्रताप
महेन्द्र प्रताप

-डा. एल. एन. वैष्णव- दमोह / आम लोकसभा को लेकर रणभेरी बज चुकी है और राजनैतिक दलों द्वारा अपने अपने सेनापतियों के साथ कार्यकर्ता रूपी सेनाओं को रणनीति के तहत उतारना प्रारंभ कर दिया है। जहां एक दमोह लोकसभा क्रमांक 07 में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कद्दावर नेता प्रहलाद पटैल को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने महेन्द्र प्रताप को उनके सामने प्रतिद्वन्दी के रूप में खडा किया है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस अपने प्रत्यासी को बदलने पर विचार ही नहीं कर रही है अपितु निर्णय भी ले चुकी है? इसके पीछे का कारण महेन्द्र प्रताप का काफी कमजोर प्रत्यासी होने के साथ ही कांग्रेस के नेताओं में आंतरिक विरोध बतलाया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जीवन पटैल को मैदान में उतारने पर सहमति हो चुकी है और हो सकता है कि शीघ्र इस बात की घोषणा कर दी जाये? जीवन पटैल के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कुर्मी जाति के हैं तथा मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव के नगर के रहने वाले हैं तथा श्री भार्गव के विरूद्ध चुनाव में उतर चुके है। स्नातक श्री पटैल 1998 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी श्री भार्गव के सामने चुनावी मैदान में थे।

error: Content is protected !!