बाडमेर में कांग्रेस ने हरीश चौधरी का नामांकन रोका?

हरीश चौधरी
हरीश चौधरी

बाड़मेर / राष्ट्रिय नेता जसवंत सिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के बाद कांग्रेस के बाड़मेर जैसलमेर सीट पर बिगड़े समीकरणों के बीच खबर आ रही हें कि पार्टी ने कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी को नामांकन से रोक दिया हें। पार्टी दिग्गज नेता जसवंत सिंह को समर्थन पर विचार कर रही हें ,निजी चेनल इंडिया टीवी के  हवाले से आई पुख्ता खबर में बताया गया हें कि जसवंत सिंह के निर्दलीय नामांकन और उसके बाद जसवंत सिंह कि आम सभा में उमड़े जन सैलाब ने कांग्रेस और भाजपा के सरे गणित बिगाड़ दिए ,कांग्रेस के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जसवंत सिंह से बात होने कि चर्चा कि खबर हें। सूत्रानुसार राहुल गांधी जसवंत सिंह जैसे कद्दावर राजपूत नेता कि लोक प्रियता को भुनाना चाहते हें लोकसभा चुनावो में। हरीश चौधरी छबीस मार्च को नामांकन दाखिल करने वाले हें। हरीश चौधरी वर्त्तमान राजनितिक माहौल में तीसरे नंबर पर चल रहे हें। दिग्गज नेता जसवंत सिंह के मैदान में आ जेन से मुकाबला रोचक हो गया हें ,,नरेंद्र मोदी के चुनाव स्थल बनारस के बाद देश भर कि निगाहें भाजपा के बागी जसवंत सिंह के चुनावी मैदान बाड़मेर पर नज़ारे लगी हें। इस खबर कि अधिकारिक पुष्टि   दो दिनों से चर्चाए जोरो पर हें कि कांग्रेस जसवंत सिंह को समर्थन देना चाह रही हें ,इससे ओअहले कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता के माध्यम से बाड़मेर से टिकट ओफ्फर कि थी ,

chandan singh bhati 
error: Content is protected !!