कर्नल सोनाराम ने दो सेट नामांकन के दाखिल किए

sona ramबाड़मेर : कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बने कर्नल सोनाराम ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश ने    बताया कि भाजपा के कर्नल सोनाराम ने दो सेट नामांकन के दाखिल किए है। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को दरकिनार करते हुए बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को भाजपा का उम्मीदवार बनाया। सोनाराम आज अपने सर्मथकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। पूर्व सांसद सोनाराम का राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वाकयुद्व चला था और उन्होंने पिछले सप्ताह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। कर्नल सोनाराम को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर भाजपा में शामिल कर टिकट दिया गया है।
भाजपा द्वारा कर्नल सोनाराम को बाड़मेर सीट का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज जसवंत सिंह ने कल अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया था।
chandan singh bhati 

error: Content is protected !!