देशवासियों की आंखों में है मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना

vasundhara 3लूणकरणसर / रतनगढ़ / खुड़ / डिडवाना। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा
राजे ने शनिवार को प्रदेश में चार जनसभाओं को सम्बोधित किया। ये जनसभाएं
बीकानेर के लूणकरणसर, चूरू के रतनगढ़, सीकर के खूड़ एवं नागौर के डिडवाना
में आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने जनसभाओं में कहा कि देशवासियों की आंख में एक सपना है कि
भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़े। इसे पूरा करने के लिये नरेन्द्र मोदी को
प्रधानमंत्री बनाना होगा। श्रीमती राजे ने कहा कि लोग नहीं चाहते कि जिस
तरह देश में 60-65 वर्षों से राज और सरकारे चलती आई है, वैसे ही सिलसिला
आगे चले। इस व्यवस्था में परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र
मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर एक परिवार व एक पार्टी ही नहीं अपितु पूरे
देश की तरक्की होगी। मोदी द्वारा गुजरात में जिस प्रकार अभूतपूर्व विकास
किया गया है, उनके नेतृत्व में विकास की वही गति पूरे भारत में नजर आएगी।
पांच साल नहीं किया काम, मांग रहे तीन माह का हिसाब
श्रीमती राजे ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने पांच साल
कोई काम नहीं किया वो अब हमसे पूछ रहे हैं कि हमने तीन माह में क्या
किया। जनता को दिख रहा है कि हमने तीन माह में क्या-क्या कर दिया, लेकिन
उन्हें नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि जनता ने पांच साल पिछली सरकार को
भी देखा और इससे पहले पांच साल हमारी सरकार को भी देखा, इस आधार पर ही
जनता ने इस बार तय किया कि जिसने अच्छा काम किया है, उसके साथ ही चलना
है।
सास की मेहरबानी तो दामाद करे बेईमानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सास की मेहरबानी, तो दामाद करे बेईमानी। उन्होंने
कहा कि कांग्रेस के दामाद ने राजस्थान की हजारों बीघा बेशकीमती जमीन
ओने-पोने दामों में खरीदी और महंगे दामों में बेचकर करोड़ों रुपये कमा
लिये। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि यहां उनकी सास की पार्टी की सरकार थी। यह
मैं नहीं कर रही, अभी कुछ दिनों पहले हुई जांच में यह मामला सामने आया
है। रियलिटी प्राइवेट लि., नॉर्थ इण्डिया आईटी पार्क्स प्रा. लि., ब्लू
ब्रीज ट्रेडिंग प्रा. लि., स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्रा. लि. तथा रीयल
अर्थ एस्टेट लि. नाम की कम्पनियों ने यह जमीन कौड़ियों के दाम खरीदी और
बेचकर भारी मुनाफा कमाया। इन कम्पनियों में मैडम सोनियाजी के दामाद
वाड्रा की भागीदारी जांच में स्पष्ट हो गई है। फिर भी कहते हैं हर हाथ
शक्ति-हर हाथ तरक्की। तरक्की किसकी हुई, वाड्रा की या जनता की? शक्ति
किसको मिली, वाड्रा को या जनता को?
जनता करेगी बिखर चुकी कांग्रेस के टुकड़े-टुकडे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे मोदी के टुकड़े –
टुकड़े कर देंगे। शायद कांग्रेस को ही अंदाजा नहीं कि इस लोकसभा चुनाव में
जनता बिखर चुकी कांग्रेस पार्टी के इतने टुकड़े कर देगी कि वे गिनते-गिनते
थक जायेंगे।
सड़क भी गई और सरकार भी
श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सड़को का काम बहुत ही
घटिया स्तर का हुआ सड़कें इतनी हल्की बनाई कि सरकार के साथ ही सड़के भी ओझल
हो गई। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में ग्रिड सिस्टम से सड़क बनाने का काम
करेंगे, जिससे आम जनता को सुविधा के साथ प्रदेश में व्यापार और उद्योगों
का विकास होगा।
नए हिन्दुस्तान के लिए दे भारी समर्थन
श्रीमती राजे ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम
मेघवाल, चूरू से भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां, सीकर से भाजपा प्रत्याशी
स्वामी सुमेधानन्द एवं राजसमन्द से भाजपा प्रत्याशी हरिओम राठौड़ के
समर्थन में आयोजित इन विशाल जनसभाओं में जनता से आह्वान किया कि वे इनको
भारी समर्थन देकर संसद में भेजें और नये हिन्दुस्तान के निर्माण के लिए
मोदीजी के हाथ मजबूत करें।

जगदीश सैन पनावड़ा

+91 9799234612

error: Content is protected !!