रोड शो में जसवंत सिंह के साथ उमड़ा जान सैलाब

jaswant singhबाड़मेर / पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के सोमवार शाम आयोजित रोड शो में उमड़े जन सैलाब ने जसवंत सिंह को सलाम किया। सोमवार शाम पांच बजे जसवंत सिंह ने अम्बेडकर चौराहा पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ा कर श्र्रदांजली अर्पित कर महावीर सर्किल पर रोड शो के लिए पहुंचे। महावीर सर्किल पर जसवंत सिंह के हज़ारो की संख्या में समर्थक पीत पताका लेकर स्वागत के लिए उमड़ पड़े। जसवंत सिंह के समर्थन में रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थको के चलते सडको पर पाँव रखने की जगह नहीं बची ,जसवंत सिंह ने महावीर सर्किल से अपना रोड शो बाड़मेर की पावन धरा को नमन कर शुरू किया ,जसवंत सिंह के समर्थक जोश के साथ नारे लगा पीत पताकाए फहरा रहे थे। जसवंत सिंह महावीर सर्किल पर जसवंत सिंह का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया ,जसवंत सिंह के लिए खास तोर से रथ तैयारकिया गया जिसमे होकर जसवंत सिंह आम जनता का अभिवादन कर वोट की अपील कर रहे थे ,मांगणियार लोक खान के गए लोक गीत जसवंत महिमा ने पुरे वातावरण को जसवंत मय कर दिया । बाड़मेर शहर में पहली बार ऐतिहासिक रोड शो ने विरोधियो के माथे पर चिंता की लकीरे पैदा कर दी। जसवंत सिंह के समर्थन में युवाओ का जोश और उत्साह देखते बनता था। युवा जोशीले नारे लगा रहे थे। जसवंत सिंह का बाड़मेर की जनता ने जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया ,जसवंत के स्वागत में बाड़मेर की जनता हाथो में मालाये लेकर जनता कतार बध खड़ी ,जनता ने जसवंत सिंह का भव्य स्वागत कर समर्थन दिया ,जसवंत सिंह रोड शो में भरी भीड़ देख गदगद हो रहे थे ,ग्रामीण अंचलो से शहरी क्षेत्र लोग हज़ारो की समर्थक उपस्थित थे। जसवंत का रोड शो ढाणी बाज़ार ,पीपली चौक ,लक्ष्मी बाज़ार ,सब्जी मंडी ,गांधी चौक ,अहिंसा चौरहा ,हॉस्पिटल रोड , राय कॉलोनी ,और तन सिंह सर्किल तक चला ,विभिन समाजो और व्यापर वर्ग के संघठनो ने जसवंत सिंह का भव्य स्वागत किया ,

जसवंत सिंह की आंधी आने वाली हैं शगुन ऐसे हैं
बाड़मेर / पूर्व विदेश मंत्री और संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में उनकी पुत्र वधु चित्रा सिंह ने सोमवार को धोरीमना क्षेत्र के दर्जनो गाँवों का दौर कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। चित्रा सिंह ने सोमवार को उण्डखा ,मीठड़ा ,मांगता ,नेडी नाड़ी ,कोजा ,भारथे की , राणासर ,खारी ,अरणियाली ,सदा बेरी ,में सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की बाड़मेर की जसवंत सिंह को जो समर्थन दिया उससे साफ़ लगता हैं की जसवंत सिंह के आंधी मतपेटियों में बंद होने वाली हैं ,जनता अपना मानस बना चुकी हैं ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार जसवंत सिंह को रोकने के लिए भाजपा के नेताओ और मंत्रियो की फौज बाड़मेर जैसलमेर में तैनात कर दी इसके बावजूद बाड़मेर जैसलमेर की जनता की भावना जसवंत सिंह के प्रति काम नहीं कर पाये ,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे जितना दबाव जसवंत सिंह के समर्थको पर बना रही हैं कार्यकर्ता और दृढ होते जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की हैं ,शरीर में से जान निकाल दो क्या बचेगा ,यह स्थति भाजपा की हो गयी हैं ,उन्होंने आह्वान किया की सतरह अप्रैल को टॉर्च बैटरी पर बटन दबा कर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये। उण्डखा सभा को सम्बोधित करते हुए कैप्टन हीर सिंह भाटी ने कहा की जसवंत सिंह के प्रति जज्बा पैदा हो गया हैं। जसवंत लहर आंधी में बदल गयी हैं ,गाँव गाँव ढाणी ढाणी जसवंत सिंह को समर्थनमिल रहा हैं। उन्होंने कहा की जसवंत सिंह इस धरा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं। आप लोग मतदान के लिए जरूर जाए। उन्होंने कहा की जातिगत भवन से ऊपर उठकर जसवंत सिंह को विजयी। बने इस अवसर पर रिडमल सिंह दांता ,प्रेम सिंह ,हरी सिंह सहित छत्तीस कौम के लोग उपस्थित थे

चित्रा सिंह ने शहर में माँगा समर्थन
बाड़मेर / निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर के दान जी की होदी ,आचार्यो का वास , मंदिर हिंगलाज के पास ,और तन सिंह चौराहा के पास बड़ी सभाओ को सम्बोधित करते हुए जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा ,चित्रा सिंह ने आम मतदाताओ को भरोसा दिलाया की जसोल परिवार आपकी सेवा में तत्पर रहेगा।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!