आपका वोट-आपकी ताकत कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर। स्वीप कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम मतदान अवश्य करें। आगामी एक दिसम्बर को सोच समझकर वोट दें। युवा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
श्री मीना शनिवार को जयपुर रोड़ स्थित राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान में जी मीडिया, वरदान एनजीओ, नेहरू युवक केन्द्र एवं स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ”आपका वोट-आपकी ताकतÓÓ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है। हमारा दायित्व बनता है कि आगामी एक दिसंबर को खुद मतदान करें एवं सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। लोकतंत्र में मतदान का सर्वाधिक महत्व है।
श्री मीना ने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया में सबसे बड़ा है। इस लोकतंत्र की सफलता तभी संभव होती है जब हम मतदान के जरिये इसमें पूरी भागीदारी निभाएं। युवा मतदान का महत्व समझें और एक दिसंबर को सही प्रत्याशी का चयन करने के लिए मतदान करें।
स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ती शर्मा ने जिले में अब तक मतदाता जागरूकता के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी दी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने मतदान जागरूकता में युवाओं की भूमिका का महत्व रेखांकित किया। संस्थान की प्रो. कमला पारीक, श्री प्रकाश जैन एवं वरदान के ट्रस्टी श्री ओमप्रकाश कुम्हार ने भी विचार व्यक्त किये ।
संस्थान के डॉ. विनोद टेकचन्दानी ने नागरिक रूप में मतदान का संवैधानिक कर्तव्य विषय पर पूर्ण जानकारी दी। उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान की छात्रा प्रिया उपाध्याय, प्रियंका, रेखा, पूजा व अंकित ने जागो रे इलेक्शन आया एवं निधि, पुष्पा, नैना, रामकिशोर, मनीष व गोविन्दा ने लघु नाटिका वोट देना न भूलें के जरिये मतदान का महत्व समझाया। नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी श्री धर्मपाल चौधरी ने स्वीप के तहत किये गये कार्यों व प्रयासों की जानकारी दी।
स्वीप अध्यक्ष श्री सी.आर.मीना ने सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य श्री गोविन्दराम खोखर ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन डॉ. राकेश कटारा ने किया।

error: Content is protected !!