अजमेर। श्री संगीत भारती बीकानेर एवं हंसवाहिनी संगीत कला मन्दिर हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 व 5 जनवरी को हनुमानगढ़ जंक्शन में संगीत मनीषी डॉ. जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत दसवीं अखिल भारतीय संगीत कला प्रतियोगिता एवं भातखण्डे संगीत समारोह का आयोजन होगा।
श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ. मुरारी शर्मा ने यह जानकारी दी । उन्होंनें बताया कि इसके तहत भक्ति संगीत, लोकगीत, शास्त्री गायन, उपशास्त्री नृत्य, कथक, ताल, वाद्य, उपशास्त्रीय गायन, स्वर वाद्य, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताए होंगी।