मानवाधिकार दिवस मनाया, कर्मचारियों ने भी शपथ ली

अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा संस्थाओं में मनाया गया। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने मानवाधिकार की रक्षा की शपथ ली।
जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना ने कर्मचारियों को मानवाधिकार की रक्षा की शपथ दिलायी। कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त एवं भारत द्वारा स्वीकृत व अंगीकृत सभी अन्तरराष्ट्रीय संधियों में वर्णित अधिकारों की वफादारी एवं सच्चाई से पालना करेंगे। वे मानवाधिकार की रक्षा कत्र्तव्य निष्ठा से करेंगे एवं बिना भेदभाव के इनका आदर व सम्मान करेंगे।
इसी तरह कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अजय कुमार शुक्ला ने कर्मचारियों को मानवाधिकार के संरक्षण एवं उन्नति के लिए हमेशा कत्र्तव्यबद्घ रहने की शपथ दिलायी। इसी तरह जिले के अन्य विभागों में भी मानवाधिकार दिवस पर शपथ दिलायी गयी।
सूचना केन्द्र में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने कर्मचारियों को मानवाधिकार की रक्षा एवं आदर करने की शपथ दिलायी।

error: Content is protected !!