अजमेर। जिला रसद विभाग द्वारा कल 20 दिसम्बर से आगामी 31 दिसम्बर तक जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से राशन सामग्री लेने का आग्रह किया हैं।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा ने बताया कि नवम्बर एवं दिसम्बर माह का खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं ने नवम्बर माह का खाद्यान्न नहीं लिया है, वे राशन कार्ड प्रस्तुत कर दोनों महीनों की राशन सामग्री ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा माह अक्टूबर 2013 से खाद्य सुरक्षा योजना में चिन्हित परिवारों को प्रति सदस्य पांच किलोग्राम खाद्यान्न दो रूपये प्रतिकिलो की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के शहरी क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा योजना में चिन्हित 85 हजार 587 परिवारों के 3 लाख 22 हजार 519 सदस्य तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 45 हजार 609 परिवारों के 6 लाख 79 हजार 145 सदस्य लाभान्वित होंगे। इस तरह जिले में 3 लाख 31 हजार 196 परिवारों के 10 लाख 1 हजार 664 सदस्यों को योजना का लाभ मिलेगा।
श्रीमती डागा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नये चिन्हित परिवारों के लिए आवश्यकता के अनुसार पूर्ण खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हो गया है। अत: समस्त खाद्य सुरक्षा में चिन्हित परिवार, जिनका उचित मूल्य दुकानदार के पास सूची में नाम अंकित हैं। वे उपभोक्ता अपने परिवार राशन कार्ड पर दो रूपये प्रतिकिलो की दर से पांच किलोग्राम प्रति सदस्य गेहँ प्राप्त कर ले।
जिला रसद अधिकारी के अनुसार इस संबंध में किसी भी तरह की असुविधा या शिकायत होने पर जिला रसद कार्यालय के दूरभाष न0 0145-2627391 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के तहत चिन्हित परिवार पूर्व की भांति एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से खाद्यान्न प्राप्त करेंगे। उचित मूल्य की दुकानें प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक खुली रहेंगी।