अजमेर। श्री मसानियां भैरव धाम राजगढ़ में आगामी 25 दिसम्बर को श्री चम्पालाल जी महाराज के सानिध्य में श्री मनोकामना पूरण स्तम्भ की 11वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। कार्यक्रम के व्यवस्थापक सूत्र श्री प्रकाश रांका के अनुसार इस अवसर पर विशेष महोत्सव एवं कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रात: 9 बजे हवन प्रारम्भ होगा जिसकी पूर्णाहुति 11 बजे होगी। इसके पश्चात 11.30 बजे से चिमटी वितरण एवं मनोकामनापूरण स्तम्भ की परिक्रमा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भाग लेने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं।