अजमेर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, अजमेर द्वारा खादी दस दिवसीय 2013-14 अरबन हाट, वैशाली नगर में 4 से 13 जनवरी, 2014 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगभग 50 से अधिक स्टॉल्स अपने गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करेगी। मेले में खादी संस्थाओं की स्टॉल्स पर ऊनी, सूती, रेशमी और पोली खादी के सैकड़ो प्रकार के उत्पादों पर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विशेष छूट भी मेले के दौरान दी जायेगी। साथ ही मेले में ग्राहको को सैकड़ो प्रकार की घरेलू दैनिक उत्पाद जिसमें हर्बल प्रोडेक्ट, नमकीन, लेदर गुड्स, मिट्टी के खिलौने एवं सजावटी सामान आदि उपलब्ध रहेंगे। खान-पान के फूड कोर्ट में नसीराबाद का प्रसिद्घ कचौरा, भेलपूरी सहित अनेक व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।
उपनिदेशक खादी श्री प्रहलाद राम के अनुसार प्रदर्शनी का मुख्य उ़द्देश्य औद्योगिक इकाईयों द्वारा किये जा रहे उत्पाद सीधे उपभोक्ता तक उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। शहर के उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन एवं खरीद का सुनहरा अवसर मिलेगा।