अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कहा कि खिलाडी देश का भविष्य है, प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही देश को चैंपियन खिलाडी मिलते है। खिलाडी उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने और अपने राज्य का ही नहीं वरन् देश का नाम भी रोशन करे।
श्री गालरिया आज मूलचंद इंडोर स्टेडियम में 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित 75 वीं केडेट व सब जूनियर नेशनल एंड इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2013 की शुरूआत की घोषणा करते हुए खिलाडियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों, आयोजकों को राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
विशिष्ट अतिथि महापौर श्री कमल बाकोलिया ने प्रतिभावान खिलाडियों के अजमेर आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि खिलाडी यहां पर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर पूरे देश को गौरवान्वित करेंगे। डीआईजी सीआरपीएफ श्री राजू भार्गव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडी अपनी पूर्ण क्षमता से खेलें एवं यहां से सुखद अनुभव लेकर जाए।
इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों के लगभग 700 खिलाडी भाग ले रहे हंै। समारोह के दौरान सभी राज्यों के खिलाडियों ने अपने-अपने राज्य की पट्टिका हाथ में लेकर मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों एवं गणमान्य नागरिकों ने खिलाडियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में पेट्रोलियम स्पोटर््स प्लानिंग बोर्ड के सदस्य सचिव श्री विवेक सत्यजीत, अखिल भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव श्री धनराज चौधरी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रणजीत मलिक ने किया।