होर्स सफारी 31 दिसंबर को रूपनगढ आएगी

अजमेर।  रॉयल इक्वेस्टेरियन एंड पोलो सेंटर जयपुर के सान्निध्य में सेफ टे्रवल ऑफ फोरेन ट्यूरिस्ट थीम पर एक होर्स सफारी आगामी 31 दिसंबर को रूपनगढ पहुंचेगी, जिसमें यू.के. के तीन घुडसवार भी शामिल होंगे। यह होर्स सफारी 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच अजमेर, नागौर एवं सीकर जिलों से होकर गुजरेगी।

error: Content is protected !!